Joshimath Sinking: Himachal में भी मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगो जैसा खौफ कपकपाती ठंड में डर के साए में जीने को मजबूर

0
Joshimath-subsidence

Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के बाद अब ऐसा ही खतरा हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंडराने लगा है और यहां लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं

Joshimath Sinking: Himachal में भी मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगो जैसा खौफ कपकपाती ठंड में डर के साए में जीने को मजबूर जमीन धसने की त्रासदी से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा अब हिमाचल प्रदेश में भी मंडरा रहा है. मंडी जिले के तीन गांव के लोग रूह कपकपाती ठंड में डर के साए में जीने को मजबूर हैं. मामला जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास खंड बालीचौकी ग्राम पंचायत भटवाड़ी का है, जहां की गांव शालानाल में फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के कारण पहाड़ दरकने से लोगों के घरों में दरारें और गांव को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है

मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण को बताई वजह

स्थानीय लोगों द्वारा इसका कारण मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण के लिए हुई पहाड़ की कटिंग बताया जा रहा है. गांव शालानाल में फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के कारण पहाड़ दरकने से लोगों के घरों में दरारें और गांव को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों द्वारा इसका कारण मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण के लिए हुई पहाड़ की कटिंग बताया जा रहा है

यह भी देखिये : – Sara Ali: सैफ अली खान की लाडली शर्ट के बटन खोल सड़क पर निकलीं , कैमरे के सामने दिये ऐसे पोज तो फैंस के उड़ गए होश!

मंडी प्रशासन और एनएचएआई को दी शिकायत

प्रभावित लोगों द्वारा इस असुविधा को लेकर मंडी प्रशासन और एनएचएआई को शिकायत दी थी. इसके बाद एसडीएम बालीचौकी ने मौके का दौरा किया था, लेकिन आज तक समस्या को राहत नहीं मिल पाई है. यह जानकारी पंचायत समिति सदस्य शोभेराम भारद्वाज ने दी है

medium 2023 01 08 ca20169ffe

यह भी देखिये : – Auto Expo 2023: बिना चार्ज हुए 600Km चलने वाली MG Euniq 7 Electric Car, ऑटो एक्सपो में आई नजर

Joshimath Sinking: Himachal में भी मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगो जैसा खौफ कपकपाती ठंड में डर के साए में जीने को मजबूर फोरलेन के लिए काटे जा रहे हैं पहाड़

मंडी के शालानाल गांव के पास मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण का काम हो रहा है और इसके लिए पहाड़ों को काटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों की कटिंग के कारण पहाड़ दरकने से लोगों के घरों में दरारें और गांव को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें