Hero Electric Scooter: हीरो की Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में है ऐसे फीचर जो कुछ ही टू-व्हीलर में है, जाने V1 Plus और V1 Pro में कितना फर्क!

0
hero vida v1 2 2

Hero Electric Scooter: इस स्कूटर में एक खासियत ये है कि इसके साथ आपको रीमूवेवल बैटरी दी गई है. इससे इस बाक को चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है. आप एक्स्ट्रा बैटरी रख सकते हैं। देश में तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग को देखते हुए कई कंपनियां मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहन ला रही हैं. इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 electric scooter लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 का लोग इंतजार कर रहे थे. हीरो ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में अलग-अलग प्राइस रेंज के साथ मार्केट में उतारा है. हीरो का प्रो वैरिएंट स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर दूरी तय करेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दोपहिया वाहनों की मांग मार्केट में सबसे ज्यादा है. हीरो ने भी इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पकड़ बनाने के लिए पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 electric scooter दो वैरिएंट में मार्केट में उतारा गया है. पहला वैरिएंट Vida V1 Plus electric scooter है और दूसरा Vida V1 Pro electric scooter है. दोनों वैरिएंट बैट्री स्वैपिंग की सुविधा से लैस हैं। हालांकि, दोनों की परफॉर्मेंस और प्राइस रेंज अलग-अलग है।

Hero-Vida
बाजार में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, लेकिन आग समेत कुछ अन्य घटनाओं के चलते कई लोगों को इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भरोसा नहीं हुआ। अब हीरो मोटोकॉर्प ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Vida ब्रांड के नाम से लॉन्च किया है।Hero Electric Scooter

V1Pro

V1 PRO and V1 PLUS
हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल पेश किए हैं। इनमें से एक है Vida V1 PRO और दूसरा है Vida V1 PLUS। Hero Electric Scooter

कीमत
V1 PRO की कीमत 1,59,000 रुपये और V1 PLUS की कीमत 1,45,000 रुपये रखी गई है।

hero vida v1 2 1

पहला वैरिएंट Vida V1 Plus electric scooter है और दूसरा Vida V1 Pro electric scooter है. दोनों वैरिएंट बैट्री स्वैपिंग की सुविधा से लैस हैं. 

रेंज
ये दोनों स्कूटर दिखने में लगभग एक जैसे हैं लेकिन इनकी रेंज अलग है। V1 PRO की रेंज 165 किमी और V1 PLUS की रेंज 143 किमी प्रति चार्ज है। इस रेंज को IDC मानक के अनुसार बताया गया है। Hero Electric Scooter

चार्जिंग-स्पीड
इन दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80kmph है और फास्ट चार्जिंग की मदद से ये दोनों स्कूटर्स करीब 65 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाते हैं। हीरो वीडा वी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Vida V1 Plus electric scooter) के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80Kmph है. स्कूटर में 7 इंच की टीएफटी डैश टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है. डैश में स्मार्टफोन पेयर करने की सुविधा दी गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल की गईं बैट्री खुद हीरो ने विकसित की है. इससे बैट्री लाइफ पर स्ट्रॉन्ग रहने वाली है।

portable charger

दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80Kmph है. स्कूटर में 7 इंच की टीएफटी डैश टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़िए- फुल चार्ज में 150KM चलेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने, 147KM की जबर्दस्त टॉप स्पीड के साथ!

विशेषताएँ
इस स्कूटर में टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। वीडा एप की मदद से आप स्कूटर को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में ही स्कूटर की हेल्थ, चार्जिंग प्वाइंट, राइड से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। Hero Electric Scooter

TouchcreenDisplay

हटाने योग्य बैटरी
इस स्कूटर की एक खासियत यह भी है कि इसके साथ आपको रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इससे इस बाइक को चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है। आप अतिरिक्त बैटरी रख सकते हैं और जब एक बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनी यात्रा को रोके बिना, दूसरी बैटरी लगाकर आगे की यात्रा पूरी करें। Hero Electric Scooter

यह भी पढ़िए- Creta को टक्कर देने आ रही Tata की ये ‘काली चिड़िया’, अब होगा असली मुकाबला!

फॉलो मी होम
स्कूटर फॉलो मी होम फीचर के साथ आता है। जिसमें आप घर में घुसकर ऐप के जरिए स्कूटर की लाइट बंद कर सकते हैं। Hero Electric Scooter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें