गुलाब की खेती किसान भाइयो के लिए होगा मुनाफे का सौदा, कम समय में होगी बंपर कमाई, देखे डिटेल

0
गुलाब की खेती किसान भाइयो के लिए होगा मुनाफे का सौदा, कम समय में होगी बंपर कमाई, देखे डिटेल

किसान भाई अब पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ खुसबूदार फूलों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे है .ऐसे में कोई गेंदे के फूल की खेती कर रहा है, तो कोई गुलाब, चंपा, चमेली के फूलो की खेती कर रहा है। फूलो की खेती से अब इन किसानो को आमदनी पहले के मुकाबले काफी अच्छी हो गई है. साथ ही किसानों का कहना है कि फूलों की खेती कम मेहनत में अधिक मुनाफा,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। …

यह भी पढ़े :- DSLR को पिचक देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी के साथ तगड़ी बैटरी, देखे कीमत

गुलाब के फूलो की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

अगर आप भी गुलाब के फूलो की खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की गुलाब की खेती हर प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि, बलुई दोमट मिट्टी में इसके पौधों का विकास के लिए काफी फायदेमंद होती है. गुलाब के पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि, इसकी खेती उचित जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा इसके पौधे ऐसी जगह लगाएं जहा पर इनको पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिल जाये। बढ़िया धूप मिलने से पेड़ में लगने वाली कई बीमारियां नष्ट हो जाती हैं.

यह भी पढ़े :- Punch के छक्के छुड़ा देंगा Maruti Celerio का चार्मिंग लुक, अधिक माइलेज के साथ स्टैण्डर्ड फीचर्स, देखिये कीमत

नर्सरी में करे गुलाब के बीज की बुवाई

खेत में पौधे लगाने के लगभग 4 से 6 सप्ताह पहले नर्सरी में बीज की बुवाई करें. जब पौधा तैयार हो जाये तो आप इसे खेतो में रोपाई कर सकते है. इसके अलावा किसान कलम विधि से गुलाब के पौधे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर 7-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई जरूर करें.

एक पौधे से मिलेंगे तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल

अगर आप भी गुलाब की खेती करते है तो आपको बता दे की इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं. ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक आने के बाद इस फूल की खेती अब साल भर की जा सकती है.और आप इसकी खेती से पुरे साल अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

जानिए गुलाब की खेती से कितना होगा मुनाफा

गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो आप इसकी खेती से किसान 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकते हैं. गुलाब के फूल के अलावा इसके डंठल भी बिकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में एक किसान आराम से 1 लाख रुपये लागत लगाकर गुलाब की खेती से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.

कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने में गुलाब के फूलों का उपयोग

गुलाब के फूलों का उपयोग सजावट और सुगंध के अलावा अन्य कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए होता है. गुलाब के फूलों से रोज वाटर यानी गुलाब जल, गुलाब इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें