Snapchat यूजर के लिए खुशखबरी,आया कमाल का फीचर,ऐसे करे इस फीचर्स का इस्तेमाल
Snapchat यूजर के लिए खुशखबरी,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने डुअल कैमरा फीचर पेश किया है। स्नैपचैट के डुअल कैमरा फीचर की मदद से यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरे एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। स्नैपचैट के इस नए अपडेट से यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से एक साथ वीडियो और फोटो खींच सकेंगे।
कंपनी के दावे के मुताबिक स्नैपचैट ऐप का कैमरा दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। स्नैपचैट का डुअल कैमरा फीचर चार लेआउट के साथ आता है और संगीत, स्टिकर और लेंस सहित कई रचनात्मक टूल के साथ आता है।
यह भी पढ़िए – Kawasaki W175 : भारत में लॉन्च हुयी Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक, शानदार फीचर्स के साथ सब बाइक को दी टक्कर
स्नैपचैट डुअल कैमरा फीचर आईओएस के लिए दुनिया भर में उपलब्ध हो गया और जल्द ही इसे एंड्रॉइड के लिए भी जारी किया जाएगा। स्नैपचैट के ब्लॉग के मुताबिक iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max पर डुअल कैमरा फीचर का इस्तेमाल जारी किया गया है।
स्नैपचैट के डुअल कैमरा फीचर का फायदा यह है कि आप वीडियो कॉल पर अपने किसी भी दोस्त के साथ मैच भी देख पाएंगे। रियर कैमरे से आप मैच देख सकेंगे और सामने से वीडियो कॉल कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें…
यह भी पढ़िए – Motovolt के इस बाइक को चलने के लिए नहीं होगी लाइसेंस की जरुरत,जानें कीमत और रेंज
स्नैपचैट डुअल कैमरा का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले अपने स्नैपचैट ऐप के कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
अब कैमरा स्क्रीन के विकल्प पर क्लिक करें।
अब डुअल कैमरा आइकन के विकल्प पर क्लिक करें और लेआउट चुनें।
डुअल कैमरा के साथ चार लेआउट उपलब्ध होंगे जिनमें वर्टिकल, हॉरिजॉन्टल, पिक्चर इन पिक्चर और कटआउट शामिल हैं।
नए अपडेट के साथ आप डुअल कैमरा के साथ म्यूजिक, स्टिकर्स आदि का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।