Gogoro Electric Scooter: अब ताइवान के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे भारत में, अगले महीने होने जा रही है लॉन्चिंग जानिए इसके फीचर्स

0
Gogoro Electric Scooter

Gogoro Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में दस्तक दे रही हैं। इसी क्रम में ताइवान की कंपनी गोगोरो ने भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की इच्छा जताई है। भारत में वह हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर अपने ई-स्कूटर बेचेगी और 3 नवंबर को अपने प्लान्स का खुलासा करने जा रही है। Gogoro Electric Scooter

बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ आ सकती है Gogoro

गोगोरो ब्रांड ने पहले ही उल्लेख किया था कि भारत में आने के बाद यह बैटरी स्वैपिंग के बुनियादी ढांचे में तेजी लाएगा। इसके साथ ही यह तकनीक अपनी पार्टनर कंपनी हीरो के हाल ही में पेश किए गए वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी की जाएगी। बता दें कि गोगोरो भारत आने के बाद स्मार्ट एनर्जी, अर्बन मोबिलिटी और डी-कार्बोनाइजेशन जैसे सेक्टर्स में काम करेगी। Gogoro Electric Scooter

यह भी पढ़िए-सबसे ज्यादा इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे लोग, क्या आपको भी है पसंद?

Gogoro E Scooter 1

Gogoro Electric Scooter

ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च करेंगे स्कूटर

गोगोरो 3 नवंबर को अपनी योजनाओं को साझा करने या नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बी2बी सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इसके लिए गोगोरो ने वीवा नाम का ट्रेडमार्क भी किया है। कहा जाता है कि स्कूटर को 3 kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। यह एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होगी और इसे 30 किमी प्रति घंटे की निरंतर गति से चलाया जा सकता है। Gogoro Electric Scooter

28 10 2022 gogoro electric scooter 1 23167035 1

Gogoro Electric Scooter

यह भी पढ़िए-इस Sedan का दीवाना हुआ देश, इन्होंने बनाई टॉप-10 में जगह

Gogoro Scooter के फीचर्स

विदेशों में पाए जाने वाले गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के आधार पर, इसमें एलईडी लाइटिंग, एक स्मार्टफोन-सक्षम एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और कीलेस इग्निशन जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। Gogoro Electric Scooter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें