घर के आँगन में खूटा ठोकर करे इस खास नस्ल की बकरी का पालन, कम समय में बना देंगी मालामाल, देखे डिटेल

0
घर के आँगन में खूटा ठोकर करे इस खास नस्ल की बकरी का पालन, कम समय में बना देंगी मालामाल, देखे डिटेल

घर के आँगन में खूटा ठोकर करे इस खास नस्ल की बकरी का पालन, कम समय में बना देंगी मालामाल, देखे डिटेल। हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ खेती बड़े व्यापक स्तर पर की जाती है, खेती के साथ साथ पशुपालन मुर्गी पालन और बकरी पालन का भी व्यवसाय लोग करते है. अगर आपका भी विचार बकरी पालन करने का है. तो हम आपके लिए आज हम आपको जिस खास नस्ल की बकरी के पालन के बारे में जानकारी लेकर आये है, वह है बकरी की सोनपरी नसल जो इन दिनों पशुपालको के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुयी है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते है यह इतनी महंगी बिकती है। तो आइये जानते इन नस्लों के बकरियों के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े :- Pulsar का गेम बजा देगा TVS की डैशिंग लुक बाइक, दनदनाते फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत

सोनपरी नस्ल बकरी की कुछ खासियत

आपकी जानकारी के लिए बतादे अगर हम इस नस्ल की बकरी की पहचान बताई जाये तो इस नस्ल की बकरी का रंग भूरा होता है, साथ ही आपको इसके सिर से पूंछ तक पीठ पर एक काली रेखा होती है। साथ ही, इस बकरी की गर्दन पर एक काला वृत्त होता है और इसकी पूंछ पीछे की ओर घुमावदार होती है। जो इस बकरी को काफी आकर्षित और लाजवाब बनाती है।

यह भी पढ़े :-

सोनपरी बकरी के पालन के बारे में जानकारी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस नस्ल की बकरी के पालन के लिए आपको अधिक निवेश और किसी खास प्रबंध की जरूरत भी नहीं होती है, आप इसका पालन सामान्य बकरियों की तरह आसानी से घर के किसी भी कोने में खूटा ठोक कर सकते हैं। बस आपको इसके खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा। सोनपरी बकरी का वजन सामान्यतः 35-40 किलोग्राम होता है और यह बकरी प्रति वर्ष 3-4 बच्चे देती है।

सोनपरी नस्ल की बकरी से कितना कमा सकते मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बतादे अगर आप भी इसका पालन करते है, तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। इसके नर बकरे की कीमत 35 से 40 हजार रुपये तक बिक सकती है। अगर आप इस बकरी का पालन बड़े पैमाने पर करते है तो इससे सालाना लाखो रूपये की कमाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें