Free पाइए – प्रदेश की पहली कंट्रोल दुकान ,जहां मिल रहा आटा With डाटा

0
images (3)

Free पाइए – प्रदेश की पहली कंट्रोल दुकान ,जहां मिल रहा आटा With डाटा ।

अब्दालपुरा स्थित संत परमहंस उपभोक्ता भंडार शासकीय उचित मूल्य की कंट्रोल दुकान से बुधवार से आटा (राशन) के अलावा अब इंटरनेट डाटा भी मिलने लगा है। पहले ही दिन इस दुकान से करीब 35 ग्राहकों ने इंटरनेट कनेक्शन लिया है। खास बात यह कि 5 से 10 रुपए तक जितने का नेट बैलेंस चाहिए, जरूरतमंद ले सकते हैं और स्पीड भी ज्यादा है।

दरअसल उक्त कंट्रोल दुकान पर वाई-फाई डाटा की सुविधा पीएम वाणी (वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) योजना के शुभारंभ से चालू हो पाई है। इस योजना से जुड़ने व लोगों को सेवा देने वाली जिले की एवं प्रदेश की यह पहली कंट्रोल दुकान है। योजना का शुभारंभ कलेक्टर आशीष सिंह व पीएम वाणी के डाटा एयर मेक्सटेक के निर्देशक घनश्यामसिंह राठौर ने किया।योजना के तहत दुकान में मॉडम लगाकर उसे पीडीओ यानी पब्लिक डॉटा ऑफिस या यूं कहे कि इंटरनेट सेंटर बनाया है। इसकी रेंज आसपास के 300 मीटर एरिया की हैं। इस रेंज के जरूरतमंद पीएम वाणी को सर्च कर रजिस्ट्रेशन के बाद वाई-फाई व इंटरनेट सेवा का उपयोग करने लगे हैं।

जरूरतमंद लोगों को मिल सके लाभ

शहर व जिले में 200 कंट्रोल दुकानों को पीएम वाणी से जोड़ने का लक्ष्यजिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि पीएम वाणी से शहर व जिले की करीब 200 कंट्रोल दुकानों को जोड़ा जाएगा। इससे जहां उपभोक्ता को अतिरिक्त आय होगी, वहीं जरूरतमंदों को सस्ते में हाईस्पीड का इंटरनेट डाटा भी मिलने लगेगा। योजना का बड़ा उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है। कंट्रोल दुकानों के साथ ही छात्रावासों को भी योजना से जोड़ेंगे, ताकि स्टूडेंट को फायदा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें