गेहूँ की ये टॉप किस्मो से होगा रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन, कम लागत में होगा बंपर मुनाफा, देखे डिटेल

0
गेहूँ की ये टॉप किस्मो से होगा रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन, कम लागत में होगा बंपर मुनाफा, देखे डिटेल

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है! गेहूँ की कुछ उन्नत किस्में ऐसी हैं जिनकी पैदावार 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से भी ज्यादा हो सकती है. हालांकि आज हम आपको ऐसी ही 4 किस्मों के बारे में बताएंगे जो 75 क्विंटल से ज्यादा की पैदावार देंगी. इन किस्मों को अपनाकर आप अपनी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये कौन सी किस्में हैं.

यह भी पढ़े :- iPhone की दुनिया हिला देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी के साथ 7800mAh बैटरी, देखे कीमत

गेहूँ की अच्छी पैदावार लेकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये खास किस्में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. इन्हें लगाकर भारत के उन सभी राज्यों में गेहूँ का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है जहाँ पर अभी गेहूँ की खेती की जाती है. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बेहतरीन किस्मों के बारे में.

यह भी पढ़े :- लहसुन की खेती किसान भाइयो को बना देंगी धन्नासेठ, जानिए खेती करने का तरीका

एचडी 4728 गेहूँ की किस्म

एचडी 4728 सबसे पहले बात करते हैं एचडी 4728 गेहूँ की किस्म की. यह किस्म 125-130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. इसे पूसा मलावी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पैदावार 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है. जमीन की उपजाऊ शक्ति के आधार पर एचडी 4728 की खेती भारत के सभी राज्यों में की जा सकती है. इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है.

श्रीराम 11 गेहूँ की किस्म

अब बात करते हैं दूसरी गेहूँ की किस्म श्रीराम 11 की. यह किस्म देर से बोने के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसे विश्व प्रसिद्ध श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. श्रीराम 11 लगभग 3 महीने में पककर तैयार हो जाती है. मध्य प्रदेश के किसानों के अनुसार इस गेहूँ के दाने चमकदार होते हैं. श्रीराम सुपर 111 एक एकड़ में 22 क्विंटल गेहूँ की पैदावार देती है. इससे किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें