गर्मी में अपने चेहरे को बनाये COOL,इस रामबाण नुस्खे से त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम

0
image 55

गर्मी में अपने चेहरे को बनाये COOL,गर्मी में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में आप कई घरेलू उपायों से स्किन को ठंडा और कूल बना सकते हैं. इन चीजों को लगाने से त्वचा एकदम मुलायम रहेगी।

Summer Skin Care: गर्मी में अपने चेहरे को बनाये COOL,इस रामबाण नुस्खे से त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम, तेज धूप और गर्मी में त्वचा एकदम बेजान हो जाती है. गर्मी से चेहरा लाल पड़ जाता है. ऐसे में त्वचा में जलन होने लगती है. गर्मी में लगता है कि फेस पर ऐसा क्या लगाया जाए, जिससे राहत मिले और त्वचा को ठंडक मिले. आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन रहेगी एकदम कूल और मुलायम. आप इन टिप्स को अपना सकते हैं।

यह भी पढ़े – Gopi Bahu Hot Avatar: शरम का घूंघट हटा गोपी बहू ने नारंगी बिकिनी में दिखाया ऐसा सुपरहॉट अंदाज, फटी रह गई देखने वालों की आंखें

गर्मी के दिनों में चेहरे को रखें इस प्रकार ठंडा

चंदन- इस रामबाण नुस्खे से त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम,गर्मी में चेहरा भी तपने लगता है. तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप करें. चंदन की तासीर ठंडी होती है इससे त्वचा को ठंडक मिलती है. आप चंदन वाले फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है।

एलोवेरा-गर्मी में चेहरा भी तपने लगता है, त्वचा के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो चेहरे पर एलोवेरा जरूर लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और आपका चेहरा भी ग्लो करेगा. एलोवेरा से टैनिंग, दाग-धब्बे और झांई की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में आपको एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े – Anjali Arora सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, छोटी सी ड्रेस में मटकाई कमर कैमरे पर ही फ्लॉन्ट कर दिया ये अंग !

बर्फ- अगर आपको धूप में जलन और चेहरा लाल हो जाता है तो दिन में एक बार कम से कम आइस से मसाज करें. इससे फेस पर ग्लो आता है और पसीना और चिपचिपाहट की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में बर्फ लगाने से ठंडक का अहसास होता है।

मुल्तानी मिट्टी- गर्मी में दिन में एक बार मुल्तानी मिट्टी या उससे बना फेसपैक जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कील मुहांसे कम हो जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा. गर्मी में मुल्तानी मिट्टी फेस को ठंडा रखती है. इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा।

यह भी पढ़े – Bajrangi Bhai Jaan फिल्म की मुन्नी अब हो गई है बड़ी और बेहद खूबसूरत, मुन्नी का ये अवतार देख जाह्नवी कपूर को भी आ जाएगी शर्म

दही- त्वचा पर दही लगाने से फेस ग्लो करता है. दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है. गर्मी में चेहरे पर ठंडी दही का इस्तेमाल करने से चेहरा ठंडा रहता है. आपको गर्मी में दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दही लगाने से रंगत में भी निखार आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें