घर बैठे शुरू करे ये जबरदस्त बिजनेस कम निवेश में मुनाफा भी होगा तगड़ा देखे डिटेल

0
घर बैठे शुरू करे ये जबरदस्त बिजनेस कम निवेश में मुनाफा भी होगा तगड़ा देखे डिटेल

क्या आप नौकरी से तंग आ चुके हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? पर बजट की कमी आपकी राह में रोड़ा बन रही है? तो ये खबर आपके लिए ही है! आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 2 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. जी हां, सही सुना! हर महीने नौकरी से ज्यादा कमाई करने का ये सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़े :- Oppo की हेकड़ी निकाल देंगा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, बढ़िया फोटू क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी

घर बैठे शुरू करें कम बजट बिजनेस

आज के समय में बहुत से लोग नौकरियां छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि कुछ लोग तो घर बैठे ही ये कमाल कर रहे हैं. अगर आप भी कम बजट में घर से बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए लाए हैं ये टॉप 2 बिजनेस आइडिया. इन्हें शुरू करने में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये में ही इन बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :- iPhone की वाट लगा देंगा Moto का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरे के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी

पहला बिजनेस आइडिया है अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का. ये ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड पूजा-पाठ और त्योहारों के दौरान काफी बढ़ जाती है. तो चलिए अब इन बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

टॉप 2 कम बजट बिजनेस आइडिया

1. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती का इस्तेमाल मंदिर में भगवान की पूजा के दौरान किया जाता है. बिना अगरबत्ती के पूजा अधूरी सी लगती है. इस वजह से इसकी डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है. ऐसे में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे शुरू करने में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री और कीमत

  • चारकोल पाउडर (1 किलो) – 13 रुपये
  • जिक्रत पाउडर (1 किलो) – 60 रुपये
  • सफेद कपर्पूर पाउडर (1 किलो) – 22 रुपये
  • चंदन पाउडर (1 किलो) – 35 रुपये
  • बांस की तीलियां (1 किलो) – 116 रुपये
  • इत्र (1 पीस) – 400 रुपये
  • डीईपी (1 लीटर) – 135 रुपये
  • पेपर बॉक्स (1 दर्जन) – 75 रुपये
  • रैपिंग पेपर (1 पैकेट) – 35 रुपये
  • कपूर का धूल (1 किलो) – 85 रुपये

2. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक ‘ऑल टाइम हिट’ बिजनेस माना जाता है. क्योंकि घर में लाइट जाने से लेकर जन्मदिन और त्योहार मनाने तक, हर जगह मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है. इतना ही नहीं, गांवों में आज भी ज्यादातर घरों में मोमबत्ती का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप सिर्फ 10 हजार रुपये में ही ये बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इसमें कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

मोमबत्ती बनाने के लिए सामग्री और कीमत

  • पैराफिन वैक्स (1 किलो) – 115 रुपये
  • बर्तन या पॉट (1 पैन) – 250 रुपये
  • रेंड़ी का तेल (1 लीटर) – 310 रुपये
  • मोमबत्ती का धागा (1 रोल) – 35 रुपये
  • अलग-अलग रंग (1 पैकेट) – 85 रुपये
  • थर्मामीटर – 1160 रुपएपरफ्यूम (1 बोतल) – 250 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें