Gadar 2 सनी देओल ने दोबारा Tara Singh बनने के लिए बेसुमार पैसा लिया सकीना बनीं अमीषा पटेल को भी चौकादेने वाली मोटी रकम मिलेंगी

0
9f17a35727f1cef45739866237e630f6

Gadar 2 Film:  Gadar 2 सनी देओल ने दोबारा Tara Singh बनने के लिए बेसुमार पैसा लिया सकीना बनीं अमीषा पटेल को भी चौकादेने वाली मोटी रकम तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी एक बार फिर से 22 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘गदर’ फिल्म साल 2001 में आई थी. उस वक्त ये फिल्म कहानी, दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीन की वजह से आइकॉनिक बन गई थी. वहीं अब एक बार से अनिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वेल ‘गदर 2’ लेकर आए हैं जो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में है और शूटिंग वीडियो को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. खास बात है कि इस बार भी तारा और सकीना का रोल सनी देओल और अमीषा पटेल निभा रहे हैं. जानिए इस फिल्म की स्टारकास्ट किरदारों को निभाने के लिए कितनी मोटी रकम ले रही है

Gadar 2 सनी देओल ने दोबारा Tara Singh बनने के लिए बेसुमार पैसा लिया सकीना बनीं अमीषा पटेल को भी चौकादेने वाली मोटी रकम

garde

यह भी देखिये : – Madhuri Dixit: बॉलीवुड में राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को श्रीराम नेने ने कैसे फसाया अपने प्यार के चंगुल में

Gadar 2 सनी देओल ने दोबारा Tara Singh बनने के लिए इतने कीमत ली

फिल्म के मेन किरदार तारा सिंह की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को दोबारा तारा सिंह का रोल निभाने के लिए सनी देओल ने करीबन 5 करोड़ रुपये लिए हैं.

अमीषा पटेल

gadar 2 41634278622

‘गदर 2’ फिल्म की वजह से अमीषा पटेल एक बार फिर से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा पटेल ने इस फिल्म के लिए करीबन 2 करोड़ रुपये लिए हैं. 

उत्कर्ष शर्मा

utkarsh sharma is inspired by his on screen father sunny deol 001

यह भी देखिये : – छोटी ड्रेस पहनकर झुकने लगी बॉलीवुड की ये हसीना! ये बोल्ड रूप देख फैंस हुए बेकाबू

तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. उत्कर्ष अब काफी बड़े हो गए हैं. फिल्म में तारा और सकीना का बेटा चरनजीत बड़ा दिखाया जाएगा और वो रोल फिर से उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस रोल के लिए करीबन 1 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

सिमरत कौर और लव सिन्हा

इस फिल्म में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है. सिमरत कौर भी इस फिल्म में नजर आएंगी. सिमरत कौर करीबन 80 लाख रुपये ले रही हैं. वहीं लव सिन्हा करीबन 60 लाख रुपये ले रहे हैं. 

मनीष वाधवा और सज्जाद

‘गदर 2’ में पाक आर्मी जनरल का रोल मनीष वाधवा निभा रहे हैं. खबरों की मानें तो वो करीबन 60 लाख रुपये ले रहे हैं. वहीं पाक आर्मी अफसर का रोल निभाने के लिए सज्जाद करीबन 40 लाख रुपये ले रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें