Farming of Bonsai Plant सिर्फ 2 हजार का खर्चा कर 4 लाख रुपए तक कमाए, जानिए कैसे!

0
1435346 bonsai plant farming4 1

Farming of Bonsai Plant अगर आप भी छोटे निवेश से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आए हैं जिसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट करना है और लाखों की कमाई करनी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी खास पौधे की खेती करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद भी देती है।

Farming of Bonsai Plant

बोन्साई का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे आजकल सौभाग्य माना जाता है। इस प्लांट के जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस पौधे की खेती कैसे कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। इस खेती के लिए केंद्र सरकार (मोदी सरकार) आर्थिक सहायता भी देती है। Farming of Bonsai Plant

image 133

Farming of Bonsai Plant

यह भी पढ़िए-Organic Fertilizers इन खाद-उर्वरकों के उपयोग से आपके खेत उगलेंगे सोना, जानिए इनके बारे में

आजकल बोन्साई को लकी प्लांट माना जाता है। इसका उपयोग घर और ऑफिस में सजावट के लिए भी किया जाता है। इस वजह से आजकल इनकी डिमांड काफी ज्यादा है। बाजार में इन पौधों की कीमत 200 रुपये से लेकर करीब 2500 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा बोन्साई पौधे के शौकीन लोग इसके लिए मुंहमांगी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। यानी इसकी खेती से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। Farming of Bonsai Plant

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको चाहिए साफ पानी, रेतीली मिट्टी या बालू, गमला और कांच का बर्तन, जमीन या छत, 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतले तार, पौधे पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बोतल। और शेड बनाने के लिए नेट की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो इसमें करीब 5 हजार रुपए का निवेश होगा। वहीं अगर स्केल को थोड़ा बढ़ाया जाए तो 20 हजार रुपए तक खर्च आएगा। Farming of Bonsai Plant

image 131

Farming of Bonsai Plant

इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं। हालांकि आपको लाभ मिलने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि बोन्साई के पौधे को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है। इसके अलावा आप नर्सरी से तैयार पौधे लाकर 30 से 50 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेच सकते हैं। Farming of Bonsai Plant

बोन्साई पौधे की खेती पर तीन साल में औसतन 240 रुपए प्रति पौधा खर्च आएगा, जिसमें आपको 120 रुपए प्रति पौधा सरकारी सहायता मिलेगी। उत्तर पूर्व के अलावा अन्य क्षेत्रों में इसकी खेती के लिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सहायता प्रदान की जाएगी। 50 प्रतिशत सरकारी हिस्से में से 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य द्वारा साझा किया जाएगा। वहीं सरकार नॉर्थ ईस्ट में 60 फीसदी मदद देगी। इसमें भी 60 फीसदी सरकारी धन में केंद्र सरकार का 90 फीसदी और राज्य सरकार का 10 फीसदी हिस्सा होगा। जिले के नोडल अधिकारी आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। Farming of Bonsai Plant

image 132 3

यह भी पढ़िए-Animal Husbandry Business सर्दी के मौसम में इस बिजनेस से होगी डबल कमाई, सरकार से मिलेगी 50% सब्सिडी

बोन्साई की जरूरत और प्रजाति के हिसाब से आप एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 पौधे लगा सकते हैं। यदि आप 3 x 2.5 मीटर पर एक पौधा लगाते हैं, तो एक हेक्टेयर में लगभग 1500 पौधे लगेंगे। इतना ही नहीं, आप चाहें तो दो पौधों के बीच बची जगह में दूसरी फसल भी उगा सकते हैं। इससे आपको 4 साल बाद 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी। खास बात यह है कि इसमें आपको हर साल दोबारा पौधारोपण करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बांस का पौधा करीब 40 साल तक चलता है। Farming of Bonsai Plant

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें