इस खास नस्ल की बकरी देंगी 3 लीटर से अधिक दूध, हर महीने की कमाई भी होगी लाखो रुपये

0
इस खास नस्ल की बकरी देंगी 3 लीटर से अधिक दूध, हर महीने की कमाई भी होगी लाखो रुपये

बकरी पालन का बिजनेस इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है. बकरी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसी वजह से बाजार में बकरी के दूध की अच्छी खासी कीमत मिलती है. अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.

पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा मुनाफा बीटल नस्ल की बकरी पालने से होता है. इस नस्ल की बकरी दूध ज्यादा देती है. ये बकरी मुख्य रूप से हरियाणा और पंजाब जैसे इलाकों में पाई जाती है. इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है. ये बकरी 12 से 18 महीने की उम्र में ही बच्चे देने लगती है. बच्चे देने के बाद बकरी दूध देना शुरू कर देती है. ऐसे में आप दूध बेचकर काफी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :- OnePlus का सूपड़ा साफ़ कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, फाडू कैमरा के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

कैसे शुरू करें बकरी पालन का बिजनेस (Kaise Shuru Karein Bakri Palan ka Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 10 या 20 बकरियां खरीदकर उनका पालन कर सकते हैं. जब इनके बच्चे होंगे, तो वो भी दूध देने लगेंगी. आप इस दूध को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही सिर्फ दूध ही नहीं, आप दही, छाछ और दूध से बने अन्य खाद्य पदार्थ बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बकरियों के वेस्ट मटेरियल से बनने वाले खाद को बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े :- Mahindra के चक्के जाम कर देंगी Tata की धाकड़ कार, शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स भी झमाझम, देखे कीमत

बीटल नस्ल की बकरी कितना दूध देती है (Beetal Nasl ki Bakri Kitna Doodh Deti Hai)

बीटल नस्ल की बकरी को बहुत अच्छी माना जाता है. लंबे पैरों वाली ये बकरी आपको रोजाना आसानी से 2 से 3 लीटर दूध देती है. सुबह-शाम मिलाकर ये बकरी आसानी से चार से पांच लीटर दूध दे देती है. अगर आप बकरी को अच्छा चारा खिलाते हैं, तो दूध की ये मात्रा और भी बढ़ जाती है.

अगर आप 30 से 40 बकरियों का पालन करने में सफल हो जाते हैं, तो रोजाना 100 लीटर से भी ज्यादा दूध प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपकी रोजाना की कमाई ₹5000 से ₹10000 तक जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें