Ertiga को मिटटी में मिला देंगा Toyota Rumion का मॉडर्न लुक, 26km माइलेज फीचर्स भी एक दम सुपरहिट
Ertiga को मिटटी में मिला देंगा Toyota Rumion का मॉडर्न लुक, 26km माइलेज फीचर्स भी एक दम सुपरहिट। Toyota मोटर्स अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी सबसे लोकप्रिय कार टोयोटा इनोवा है जिसे बड़े बड़े नेता लोग भी खूब पसंद करते है पर ये कार महँगी होने के कारण कई लोग इस कार को नहीं खरीद पाते है इसीलिए टोयोटा मोटर्स ने अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए भी अपनी लग्जरी सेवन सीटर सस्ती कार Toyota Rumion मार्केट में पेश कर दी है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स की डिटेल्स।
यह भी पढ़े :- Innova की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti Eeco का प्रीमियम लुक, 26km माइलेज के साथ झक्कास फीचर्स
Toyota Rumion सुपरहिट फीचर्स
Toyota Rumion के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Rumion में कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल रहे है जिसमे Android Auto और Apple carplay सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े :- iphone की गर्मी निकालेगा Redmi का 5g स्मार्टफोन, खतरनाक फोटू क्वालिटी और तगड़ी बैटरी देख लोग बोलेगे – Amazing
Toyota Rumion शक्तिशाली इंजन
Toyota Rumion के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Rumion में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है , जो 103ps की पावर और 137 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 ps की पावर और 121.5 nm का टॉर्क करने में सक्षम है।
Toyota Rumion जबरदस्त माइलेज
माइलेज के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Rumion कार अपने पेट्रोल एमटी वाल्व दमदार इंजन की मदद से 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से दे देती है और सीएनजी वाले इंजन से 26.11 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
Toyota Rumion कीमत
Toyota Rumion के कीमत की अगर बात की जाए तो Toyota Rumion कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक देखने को मिल जाती है। भारतीय बाजार में Toyota Rumion का मुकाबला मुकाबला मारुती अर्टिगा और टोयोटा इन्नोवा से देखने को मिल जाता है।