Dewas Tekari : माता रानी मां तुलजा भवानी और चामुंडा माता के दर्शन ,अष्टमी की रात लाखो भक्तों ने टेकरी के दर्शन किए
Dewas Tekari : माता रानी मां तुलजा भवानी और चामुंडा माता के दर्शन,अष्टमी की रात लाखो भक्तों ने टेकरी के दर्शन किए
माता रानी के दर्शन करने श्रद्धालु लोग कोसो दूर से यहाँ माथा टेकने आते है ,इस बिच खास नवरात्र के इस पावन अवसर पर एक आकड़ा सामने आया जिसमे यहददेखा गया की अष्टमी पूजने के बाद सोमवार रात 10 बजे से माता टेकरी पर दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का सिलसिला चल पड़ा।
यह भी पढ़िए – किसान हुए खुस,DAP और Urea के भाव में आया बड़ा उलटफेर, अब यूरिया खाद की इतने में मिल रही एक बोरी ।
माता रानी के दर्शन अष्टमी की रात लाखो भक्तों ने टेकरी के दर्शन किए
अष्टमी की रात दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेकरी पर माता रानी के दर्शन किए। 8 दिन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु टेकरी पर दर्शन कर चुके हैं। सोमवार की रात्रि में इंदौर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिगजैग की संख्या भी बढ़ाई गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बड़ी माता मंदिर के पास प्लाजा वाले परिसर में जिगजैग लगाए गए हैं।