देवास – सरपंच और उपसरपंच पति के बीच हुयी मारपीट,SP कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई की मांग
देवास – सरपंच और उपसरपंच पति के बीच हुयी मारपीट,SP कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई की मांग
देवास में सरपंच पद के लिए पिछले दिनों चुनाव हुए थे। जिसमें हारे हुए प्रतिद्वंदी ने सरपंच पति के साथ मारपीट की साथ ही उप सरपंच पति को भी पीटा। इसके विरोध में मंगलवार को सरपंच सहित ग्रामीणवासी पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने हारे हुए प्रत्याशी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि जिले के ग्राम नीमखेड़ा तहसील उदयनगर में पिछले दिनों सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ था। जहां महिला चंदाबाई सरपंच पद के लिए चुनी गई थी। इनके प्रतिद्वंदी राजू पिता छगन भार्गव की पत्नी थी जो चुनाव हार गई। सोमवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ था। जिसमें निर्विरोध उपसरपंच गांव के मुकेश बामनिया की पत्नी शांताबाई को चुन लिया गया था। चुनाव में हारने के बाद प्रतिद्वंदी राजू व उसके अन्य 4 साथियों द्वारा महिला सरपंच के पति बंदु व निर्विरोध निर्वाचित हुए उप सरपंच के पति मुकेश बामनिया के साथ सोमवार दोपहर में मारपीट की थी।
उन्होंने इसकी शिकायत उदय नगर पुलिस थाने पर की थी। जिस पर पुलिस ने फरियादी बंदु की शिकायत पर धारा 341, 323, 294, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को सरपंच, उप सरपंच व सभी ग्रामीण वासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।