देवास – कोंग्रस नेता ने किया विवाद अतिक्रमण हटाना बना कारण,रोड निर्माण में बाधा बन रही दुकान हटाने पर हुआ विवाद

0
atikraman

देवास – कोंग्रस नेता ने किया विवाद अतिक्रमण हटाना बना कारण ,रोड निर्माण में बाधा बन रही दुकान हटाने पर हुआ विवाद

नेमावर में बस स्टैंड से थाने तक 3 करोड़ से ज्यादा की लागत से सीमेंट-कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में बनी सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर बनाई दुकानों और आवासों को हटाने कार्रवाई नगर परिषद कर रही है। इसमें आमजन सहयोग भी कर रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं विवाद की स्थिति भी बन रही है।

बुधवार को मुख्य मार्ग पर कृष्ण गली पहुंच मार्ग से कांग्रेस कार्यकर्ता रवि श्रीवास की दुकान हटाने के दौरान विवाद हो गया। श्रीवास ने नप अमले पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों की दुकानें नहीं हटाई जा रही है। कांग्रेसियों को टारगेट किया जा रहा है। जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता ओम पटेल और बंटू गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पहुंचे।

सीएमओ और इंजीनियर बुलाकर फिर से नपती कराई

ओम पटेल ने सीएमओ से कहा कि हम भी चाहते हैं कि विकास हो, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दुकान और मकान को टारगेट किया जाएगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस संबंध में इंजीनियर संतोष वाघमारे ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए जितनी जगह चाहिए उतनी जगह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। भेदभाव के आरोप झूठे और निराधार हैं। सीएमओ बलिराम मंडलोई ने बताया कि 14 मीटर चौड़ाई की सीमेंट-कांक्रीट रोड निर्माणाधीन है। इस चौड़ाई में स्थित सभी दुकानों को दोनों ओर से हटाया जा रहा है। दो-दो बार नपती भी करके बता दिया है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें