सोमवार को निकलेंगे श्रद्धालु ,करने बाबा का जलाभिषेक “संस्कार कांवड़ यात्रा” – जबलपुर में कावड़ियों की महिमा, 35 किमी की पदयात्रा
सोमवार को निकलेंगे श्रद्धालु ,करने बाबा का जलाभिषेक “संस्कार कांवड़ यात्रा” – जबलपुर में कावड़ियों की महिमा, 35 किमी की पदयात्रा
जबलपुर में संस्कार कावड़ यात्रा सोमवार को निकाली जाएगी।यात्रा में हजारों कावड़िए देव वृक्षों को लेकर निकलेंगे। आस्था श्रद्धा का केंद्र बनती जा रही साथ ही गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित संस्कार कांवड़ यात्रा 12 वे वर्ष में प्रवेश हो रही है। जो प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के दूसरे सोमवार को निकाली जाती है।
यात्रा में कावड़िये कांवड़ में एक तरफ माँ नर्मदा जल एवं कांवड़ के दूसरी तरफ शिव स्वरूप देव वृक्ष को रखकर माँ नर्मदा का एवं महादेव के सगुण स्वरुप देव वृक्ष का पूजन अर्चन कर ग्वारीघाट से 35 किलो मीटर पैदल चलकर कैलशधाम मंदिर में स्थित महादेव का माँ नर्मदा के जल से अभिषेक करेंगे।
इस वर्ष भी संस्कार कांवड़ यात्रा समर्थ सदगुरु भैया जी सरकार, रामू दादा संत आचार्यों के सानिध्य में एवं धार्मिक, सामाजिक राजनीतिक समस्त भक्त प्रेमियों की उपस्थिति में सोमवार 25 जुलाई को प्रातः 7 बजे ग्वारिघट से माँ नर्मदा का पूजन कर प्रारंभ होगी। कांवड़ियों का सेंकड़ों मंचो के द्वारा स्वागत किया जाएगा। उनकी व्यवस्था हेतु 2500 हजार वोलेंटियर (सुरक्षा सेवक) रहेंगे।
कावड़ यात्रा के लिए ये होंगे मुख्य मार्ग
ग्वारीघाट से रेतनाका, रामपुर चौक, आदिगुरु शंकराचार्य चौक , शास्त्रिब्रिज, तीन पत्ती, यातायात चौक, सुपरमार्केट, लार्डगंज चौक, बड़ा फुआरा, सराफा बाजार से गलगला, बेलबाग, घमापुर चौक, कांचघर चौक, गोकलपुर, रांझी, खमरिया चौक से कैलाश धाम में सम्पन्न होगी ।