Defence Expo 2022: गुजरात में आज Defence Expo 2022 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 15,670 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

0
19 10 2022 modi 23150268

Defence Expo 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री आज गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गुजरात में करीब 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण आज गांधीनगर में शुरू होगा। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो होगा।

करोड़ों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
पीएम मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दौरान राजकोट में 4,309 करोड़ रुपये और मोरबी जिलों में 2,738 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भुज कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि राजकोट में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां पीएम मोदी की बैठक में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह पीएम मोदी 19वीं बार जूनागढ़ और राजकोट के दौरे पर हैं। Defence Expo 2022

यह भी पढ़िए- भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महिला किसानों का योगदान सराहनीय, क्या है DAY और NRLM योजना!

यह भी पढ़िए- अब खाद की बोरियों पर लगा होगा भारत ब्रांड का लोगो, सरकार ने किया इस नई योजना का ऐलान

प्रधानमंत्री रखेंगे अमूल दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला

गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी राजकोट के पास गडका में 119 एकड़ में बनने वाले अमूल के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इस प्लांट की क्षमता करीब 20 लाख लीटर प्रतिदिन होगी। वहीं एयरपोर्ट से राजकोट में रेस कोर्स तक रोड शो के बाद पीएम रेस कोर्स मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और शास्त्री मैदान में अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. वहीं, अन्य विकास कार्यों के तहत पीएम मोदी, जेतपुर-गोंडल-राजकोट सड़क का चौड़ीकरण, नागलपार, खिरसारा-2 और पिपार्डी में तीन नए जीआईडीसी; रेलवे में यात्री सुविधाएं; वह गोंडल की रीमॉडलिंग जलापूर्ति योजना और खेल परिसर माचू-1 का भी शिलान्यास करेंगे. राजकोट में भीमनगर पुल से मोटा मौवा पुल तक चौड़ीकरण निर्मला रोड पर आरएमसी का फायर स्टेशन भादर नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षा कार्यों की नींव रखेगा। Defence Expo 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें