Corona Breaking News: देश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए चौका देने वाले आकड़े

0
maxresdefault 21

Corona Breaking News: देश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए चौका देने वाले आकड़े ,देश में एक बार फिर कोरोना का दौर लौट रहा है। पिछले 24 घंटों में बढ़ते नए केसों ने चिंता बढ़ा दी है।कोरोना के लगातार बढ़ते मामले लोगों को डरा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट में बताया कि भारत में शनिवार को कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस के 752 नए केस मिले हैं जो मई, 2023 के बाद एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। कोविड के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अपडेट में बताया कि इस दौरान चार रोगियों की मौतें हुई है।

यह भी पढ़िए – MP Corona Update : एमपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, इंदौर के बाद अब जबलपुर में बड़ा कोरोना का काफ़िलाना

देश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए चौका देने वाले आकड़े

797545 neon green gradient fitness youtube thumbnail 24

सामने आये आंकड़ों के अनुसार, देश के दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में कोविड के सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमें केरल (266), कर्नाटक (70), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (13) और गुजरात (12) जैसे राज्य शामिल हैं। कोविड के कारण केरल में दो, कर्नाटक-राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई। इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो चुकी है। अपने अपडेट में हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 लोग ठीक हुए।

यह भी पढ़िए – Ladli Behna Gas Cylender Yojna: CM मोहन यादव का बडा फैसला सभी लाडली बहनों को LPG गैस सिलेंडर मिलेगा ₹ 450 में

WHO ने जारी किया फरमान

coronaImg23

WHO ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। डब्लूएचओ के मुताबिक वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वेरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें