Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी…’
Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी…’मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में ‘लाडली बहना योजना’ रविवार को लॉन्च की. इस योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे. सरकार हर महीने की दस तारीख को ये रुपये महिलाओं के खाते में डाल देगी.
CM Shivraj on Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 5 मार्च जन्मदिन है. उन्होंने अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर की महिलाओं को तोहफे के लिए ‘लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ किया है. योजना के लिए राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यक्रम रखा गया था. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लॉन्चिंग पर आशीष देने भोपाल पधारीं अपनी लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया.
Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी…’
सीएम ने कन्या पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में सबसे पहले कन्या पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की और महिलाओं के बीच पहुंच कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ कार्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी दी. इसके बाद महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी संस्कृति में ही देवता के पहले देवी का नाम लेने की मान्यता रही है. लेकिन कालांतर में यह बदलाव आया और बेटी से ज्यादा महत्व बेटों को दिया जाने लगा मेरी इच्छा होती कि कैसे बदलाव लाया जाए.
बोले- हृदय की तड़प थी..इसीलिए बनाई योजना
हमारे देश में सदैव से नारियों के प्रति आदर करने की परंपरा रही है. लक्ष्मीनारायण, राधेश्याम, सीताराम में भी पहले देवी माता का नाम लेने की परंपरा रही है. अंग्रेजों के शासन में धीरे-धीरे यह आदर कम हो गया. मैंने कन्या विवाह योजना की शुरुआत की जिससे गरीब परिवारों के लिए बेटियां चिंता का विषय न हों, बल्कि खुशी का विषय हों.
इसके बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की, जिससे बेटियों को पढ़ने और बढ़ने का अवसर मिलेगा. वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हों ये मेरे ह्रदय की तड़प थी, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई.
क्षेत्र में ही लगाए जाएंगे शिविर, दी जाएगी जानकारी
अब मेरी बहनों को परेशान नहीं होना होगा जो देश में कभी नहीं हुआ वो आपके भाई शिवराज ने किया. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है. इस योजना का लाभ मेरी उन सभी बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो. लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. आपके क्षेत्र में ही शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी.
भोपाल. पूरे देश में मामा के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार से महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू की है. यह योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार इन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी. इस योजना की ग्राम स्तर तक तारीफ हो रही है.
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के बारे में सरकार का कहना है कि इससे मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें प्रदेश सरकार महिलाओं के खातों में हर महीने की 10 तारीख को एक हजार रुपये डालेगी. जानकारी के मुताबिक, इस योजना को खासतौर पर विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है.
ये महिलाएं ले सकेंगी योजना का लाभ
इस योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकेगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. आर्थिक बल, समृद्धता और सशक्तिकरण के साथ-साथ इस योजना की मदद से महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार कर सकेंगी. सरकार के मुताबिक, इस योजना के आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे.
यह भी पढ़े : – MP Crime : बाप अपनी ही 11 साल की नाबालिक बच्ची को 3 साल से दे रहा था बेइंतेहा दर्द , दिल दहल जाएगा पूरी खबर सुन
कब क्या होगा
- 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
- 30 अप्रैल तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
- 31 मई को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी
- 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा
- हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी राशि
23 से 60 साल की उम्र के बीच की पात्र महिलाएं उठा सकेंगी लाभ
आवेदन के लिए भी ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है. लाड़ली बहना योजना के आवेदन के फार्म मार्च एवं अप्रैल में भरे जाएंगे और मई में आवेदनों के जांच का काम पूर्ण होगा. जून माह की 10 तारीख से आपके खाते में योजना के पैसे आने लगेंगे. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने मिलेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाता हैं, इनमें दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला वोटर हैं. इन महिला वोटर्स में केवल उन्हीं विवाहित महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा जो 23 से 60 साल की उम्र के बीच की विवाहित, तलाकशुदा, विधवा या परित्यक्ता हों.