Chandra Grahan 2024: होली के ठीक पहले लगने वाला है ग्रहण, जाने सही दिन और सूतक काल का समय

0
images281529

Chandra Grahan 2024: होली के ठीक पहले लगने वाला है ग्रहण, जाने सही दिन और सूतक काल का समय ,साल 2024 का पहला ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. साल का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. आइये जानते हैं विस्तार से किस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण.

Chandra Grahan 2024

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे साल 2024 के मार्च का महीना जो की शुरू हो चूका है है. मार्च के महीने में कई त्योहार पड़ने वाला है. साथ ही मार्च के महीने में लगने वाला है साल का पहला ग्रहण. साल 2024 का पहला ग्रहण मार्च 2024 में लगेगा. यह पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा.

यह भी पढ़िए – Baleno और Nexon के पुर्जे ढ़ीले करने आई रॉयल लुक वाली Maruti Fronx ,शामिल है एडवांस फीचर्स

आपको बता दे की हिंदू धर्म के अनुसार साल 2024 में मार्च के महीने में होली का पर्व भी मनाया जाएगा. होली हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन पड़ती है.साल 2024 का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा. जो 25 मार्च के दिन लगेगा. इस दिन होली (Holi) है. संयोग से होली और चंद्र ग्रहण दोनों एक ही दिन पड़ रहे हैं. इसीलिए होली के पर्व के दिन चंद्र ग्रहण का साया रहेगा.

ग्रहण से आती है नकारात्मकता

आप भी जानते होंगे या बड़े बुजुर्ग लोग कहते है की चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि ग्रहण से नकारात्मकता आती है. इसीलिए ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ता है. किसी राशि पर इसका असर ज्यादा नजर आता है तो किसी राशि पर कम.

यह भी पढ़िए – IND vs AUS टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, पाकिस्तान से रखेगा सुरक्षित दूरी!

हिंदू नव वर्ष (Hindu Nav Varsh) की बात करें तो साल का आखिरी त्योहार होली माना जाता है. होले के बाद हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है. इसी के साथ साल के आखिरी दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. ग्रहण को विज्ञान में खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन हिंदू धर्म और ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ माना गया है.

तो साल 2024 का मार्च महीना एक खास रहेगा. क्योंकि इस वर्ष होली और पहले ग्रहण का संयोग बन रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें