Bullet की कुटाई करने आयी Honda की नई CB350 बाइक, डैशिंग लुक और फाडू फीचर्स से मचा रही भौकाल

0
Honda Hness CB350 Anniversary Edition 1200x675 1

Honda CB350 Bike : Bullet की कुटाई करने आयी Honda की नई CB350 बाइक, डैशिंग लुक और फाडू फीचर्स से मचा रही भौकाल, देश के दोपहिया वाहन बाजार में सालों से राज करने वाली Honda कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई गाड़ियों को बाजार में पेश कर रही है, ऐसे में कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए पुराने ज़माने की सबसे लोकप्रिय Honda CB350 को नए अपडेट के साथ पेश किया है, जो इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रही है, तो आइये जानते है इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में…

Honda CB350 बाइक का डैशिंग लुक बना रहा दीवाना

maxresdefault 8

Honda CB350 Bike को कम्पनी ने काफी अट्रैक्टिव लुक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया है, जिसमे आपको मस्कुलर गैसोलीन टैंक, LED हेडलैंप, LED विंकर्स, LED टेल-लैंप, के साथ और भी लाजवाब बनाने के लिए लंबे स्टील फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए स्टील कवर, स्प्लिट सीट्स के साथ पेश किया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगते है।

यह भी पढ़िए – TVS Fiero की स्पोर्टी लुक वाली फायर ब्रांड की Bike ,अपने नए रूप pulsar और Shine की करेगी हवा टाइट

Honda CB350 बाइक वेरिएंट और रंग विकल्प

maxresdefault 9

Honda CB350 Bike के वेरिएंट और कलर ऑप्शन के बारे में आप लोगो से जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट्स – CB350 DLX और CB350 DLX Pro में पेश किया है, वही अगर हम इसके रंग विकल्प की बात करे तो यह मेटल और मैट शेड्स के ऑप्शन के साथ पांच रंगो में देखने को मिल रही है, जो की प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन जैसे रंग विकल्प में पेश किया गया है।

Honda CB350 बाइक का दमदार इंजन

Honda CB350 बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारे में आप लोगो से जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस बाइक को बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसके साथ ही । जो की 5,500rpm पर 20.7hp की अधिकतम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4Nm का अधिकतम टॉर्कउत्पन्न करता है. इसके साथ ही आपको इसमें आपको 5-वेग गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया है, इसमें स्लिपर क्लच के साथ तैयार है।

यह भी पढ़िए – Creta की बत्ती गुल करने आयी नई झन्नाट लुक वाली Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे नए फाडू फीचर्स

maxresdefault 7 1

Honda CB350 बाइक के शानदार फीचर्स

Honda CB350 बाइक में मिलते है शानदार फीचर्स के बारे में आप लोगो को जानकारी दे तो कम्पनी ने अपने बाइक को बेहतर बनाते के लिए बेहतरीन सपोर्ट और स्लिपर स्नैच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) डिवाइस जो ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है, इसके साथ ही आपको इसमें स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ डिजिटल-एनालॉग डिवाइस क्लस्टर, इमरजेंसी रोकथाम संकेतक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन के साथ आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आपको इस नई CB350 बाइक में डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS ब्रेकिंग दिया गया है।

maxresdefault 10

Honda CB350 बाइक की कीमत

Honda CB350 की किफायती कीमत की के बारे में आपको बताये तो कम्पनी ने अपनी इस डैशिंग लुक बाइक को 2 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत में पेश किया है, जो की इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.18 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत तक जाती है। यह मोटरमोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 का मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें