Bhopal Today Update – भोपाल में हुयी 3 नयी मूवी रिलीज,सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर

0
vip

Bhopal Today Update | हिट: द फर्स्ट केस – फिल्म में एक्टर राजकुमार राव अपनी अतीत की यादों के चलते मानसिक बीमारी से जूझ रहे एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते हैं। फिल्म में अभिनेता पुलिस ऑफिसर के किरदार में एक लापता किशोरी का केस सुलझाते नजर आएंगे, लेकिन इसी बीच ऑफिसर की गर्लफ्रेंड एकाएक गायब हो जाती है, और यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आएगी। ​​​​​​​

जुदा होके भी – ​​​​​​​इस फिल्म में खौफनाक सीन्स और भूतिया रहस्य से भरपूर फिल्म ‘जुदा होके भी’ सबको डराने के लिए तैयार है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबरॉय और ऐन्द्रिता रे मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।​​​​​​​​​​​​​​

लड़की द ड्रैगन गर्ल-  इस फिल्म की कहानी मार्शल आर्ट्स पर आधारित है, जिससे अभिनेत्री पूजा भालेकर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पूजा मार्शल आर्ट्स में निपुण एक कलाकार हैं और इस फिल्म के लिए उन्होंने अलग से खास ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म को देशभर में हिंदी सहित पांच अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं इसे चीन में भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें