भारत में आने वाला है MG की यह SUV का भूचाल, छूटेंगे हुंडई, महिंद्रा और टाटा के पसीने

0
mg hector prices sep 2022 1200x900 1

भारत में आने वाला है MG की यह SUV का भूचाल, छूटेंगे हुंडई, महिंद्रा और टाटा के पसीने

MG SUV New Update – भारत में आने वाला है MG की यह SUV का भूचाल,एमजी की ओर से जल्द ही भारतीय मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। फेसलिफ्ट हेक्टर में क्या खास होगा और इसकी कीमत क्या होगी। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।

यह भी पढ़िए – Hina Khan Hot Photos एक्ट्रेस ने समंदर किनारे शॉल्डर स्लीवलेस वाली ड्रेस पहन किया फोटो शूट, तस्वीरें देख फैंस बोले-उफ़ ये क़यामत!

front view 118

एमजी की ओर से हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारियां की जा रही है। फेसलिफ्ट वर्जन में हेक्टर को नया और बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ग्रिल के ऊपर एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल मिल सकते हैं। मौजूदा वैरिएंट की तरह नई हेक्टर में स्प्लिट हेडलाइट का सेटअप मिलते रहने की उम्मीद है।

भारत में आने वाला है MG की यह SUV का भूचाल, छूटेंगे हुंडई, महिंद्रा और टाटा के पसीने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई हेक्टर के इंटीरियर को भी मौजूदा एसयूवी के मुकाबले बदला जा सकता है। इंटीरियर में बदलाव के साथ ही कार को नया और फ्रेश इंटीरियर मिल जाएगा। इसमें 14 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी जा सकती है, जो इस सेगमेंट की एसयूवी में सबसे बड़ा होगा। इसके साथ ही नई एसयूवी में सात इंच की एमआईडी दी जा सकती है जो पूरी तरह से डिजिटल हो सकती है। गियर लीवर के आस-पास नई फिनिशिंग दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए – New Smartphone Launch दिलों पर करने राज आ रहा है, Vivo X90 Pro+ मिलेगी आकर्षक डिजाइन और दमदार कैमरा, इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानें

भारतीय कार बाजार में एमजी हेक्टर जैसी दमदार एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर और सफारी, हुंडई अल्काजार, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी 700 जैसी एसयूवी के साथ होता है।

कंपनी की ओर से अभी हेक्टर फेसलिफ्ट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मौजूदा हेक्टर के मुकाबले में फेसलिफ्ट हेक्टर की कीमत 30 से 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है। मौजूदा हेक्टर की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 14.42 लाख रुपये से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें