भारत में जल्द आने वाली है 2 नई Suv मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स और कंटाप माइलेज

0
4

भारत में जल्द आने वाली है 2 नई Suv मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स और कंटाप माइलेज कार निर्माता कंपनियां रेनो (फ्रांस) और निसान (जापान) भारतीय बाजार में नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में हैं. दोनों कंपनियां गठबंधन (alliance) करके साथ मिलकर काम कर रही हैं. हाल ही में यह घोषणा की गई है कि रेनो और निसान मिलकर दो-दो एसयूवी (SUV) लॉन्च करेंगी. इन गाड़ियों का निर्माण रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की फैक्ट्री में होगा, जो चेन्नई के ओरगडम में स्थित है.

यह भी पढ़िए-Creta को मसल देगा Maruti WagonR का चमचमाता लुक, तड़तड़ाते फीचर्स और माइलेज भी जोरदार

रेनो ग्रुप के सीईओ लुका डी मائयो ने प्रेस मीट में कहा, “हम भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार कर रहे हैं, जिसमें रेनो और निसान दोनों के लिए पांच सीटर सी-सेगमेंट एसयूवी और सात सीटर सी-सेगमेंट एसयूवी शामिल हैं.” ये नई गाड़ियां रेनो-निसान एलायंस के नेक्स्ट जेन कॉम्पैक्ट मॉड्यूल फैमिली (CMF) प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी. उम्मीद की जा रही है कि इसके साथ ही रेनो डस्टर की भारत में वापसी हो जाएगी.

रेनो नई डस्टर को 5 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश कर सकती है. वहीं निसान इन दोनों एसयूवी के अपने वर्जन भी ला सकती है. गौर करने वाली बात यह है कि रेनो डस्टर की तीसरी पीढ़ी को पहले ही वैश्विक बाजारों के लिए पेश किया जा चुका है. नया मॉडल रेनो-निसान-मित्सुबिशी एलायंस के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कई वैश्विक कारों में भी पाया जाता है. भारत-विशिष्ट एसयूवी के लिए इस प्लेटफॉर्म में बदलाव किए जा सकते हैं.

नई एसयूवी का 5-सीटर वर्जन बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा हृयंग, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी को टक्कर देगा. वहीं, 7-सीटर वर्जन का मुकाबला महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसी एसयूवी से होगा.

यह भी पढ़िए-Creta को मिटटी चटा देगी Maruti की मॉडर्न लुक कार 40kmpl के माइलेज के साथ फीचर्स भी झमाझम

टीजर से पता चलता है कि भारत के लिए नई रेनो डस्टर का डिज़ाइन वैश्विक-स्पेक मॉडल की तुलना में थोड़ा अलग हो सकता है. यह नए स्टाइल वाले हेडलैंप और नए फ्रंट बम्पर के साथ आ सकती है. टीजर के अनुसार, निसान की एसयूवी में ज्यादा ऊपर की ओर जाने वाली स्टाइलिंग हो सकती है. इसमें L-शेप के LED डे टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं, जो एक लाइट बार के माध्यम से जुड़े हुए हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें