Betul Update – युवक की मौत,मामले में नया मोड़,बजरंग दल द्वारा उठा जांच का मुद्दा,अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
Betul Update – युवक की मौत,मामले में नया मोड़,बजरंग दल द्वारा उठा जांच का मुद्दा,अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
शाहपुर थाना इलाके में दो दिन पहले मिली नर्मदापुरम के बाबई निवासी युवक की लाश और गौवंश बेचने वालों के आरोपों के मामले में नया मोड़ आया है। आज इस मामले में बजरंग दल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर दर्ज की गई FIR मामले में नाराजगी जताई है।
संगठन ने आज कहा कि शाहपुर गौवंश तस्करी के मामले में सह आरोपी बनाए गए युवकों के बयान के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश पनप रहा है। बजरंग दल के विभाग संयोजक एवं प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने गुरुवार को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि इस मामले में गौवंश तस्करी के आरोपियों द्वारा शाहपुर क्षेत्र के हर्षित सोनी, राजकुमार बारसे, अक्कू प्रधान, आयुष प्रधान के खिलाफ प्रति गौवंश वाहन 1 हजार वसूल करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को सह आरोपी बनाया है।
ये है मामला
शाहपुर क्षेत्र की सूखी नदी में बीते दिनों एक युवक का शव बरामद हुआ था। गौवंश तस्करी के सह आरोपियों द्वारा इस मामले के तार बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ जोड़े जा रहे हैं। गावंडे ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। गौवंश तस्करी के आरोपियों द्वारा अपराध से बचने की मंशा से अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं।
झूठी कहानी बनाकर फैलाई जा रही अफवाह
एसपी को सौंपे शिकायती आवेदन में विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी भौंरा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत 1 अगस्त को सुबह 6 बजे भौंरा पुलिस को साथ लेकर गौवंश के वाहन पकड़े थे। इस कार्रवाई में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। वाहन में मौजूद गौवंश को पुलिस द्वारा गौशाला पहुंचाया गया था। इसी दौरान 3 अगस्त को ढोढरा मोहार गांव के पास सूखी नदी की पुलिया में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
उक्त सहआरोपियों द्वारा इस मामले को गौवंश तस्करी से जोड़कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। झूठी कहानी बनाकर अफवाह फैलाई गई कि इस घटना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि मृत व्यक्ति के पिता द्वारा ऐसे कोई कथन पुलिस को नहीं दिए गए हैं। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि झूठे आरोप लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।