बैतूल – मुशीबत बनी नदी,गर्भवती को खाट के सहारे पहुंचाया अस्पताल,लोगो ने लगाई अपने जान की बाजी
बैतूल – मुशीबत बनी नदी,गर्भवती को खाट के सहारे पहुंचाया अस्पताल,लोगो ने लगाई अपने जान की बाजी
पूरा हिंदुस्तान आजादी की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है। वहीं कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल सकीं। ऐसा ही एक मामला बैतूल का है। यहां बारिश से नदी उफना गई। गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे अस्पताल ले जाने के लिए नदी पार करना था। नदी पर पुल नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों ने गर्भवती को खाट पर लिटाकर नदी पार की। ग्रामीणों ने जान खतरे में डाली, लेकिन शुक्र है गर्भवती और उसके नवजात को बचा लिया। मामला शाहपुर विकासखंड का है।