बालाघाट कलेक्टर ने पैदल स्कूल जा रही दो छात्राओं को अपनी गाड़ी में बैठाया छात्राओ से पूछताछ की छात्राओं ने खोली शिक्षकों की पोल
बालाघाट. बालाघाट कलेक्टरने सोमवार कोलांजी विकासखंड के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम टेमनी के स्कूल का निरीक्षण किया. इस बीच पैदल स्कूल जा रही दो छात्राओं को उन्होंने अपनी गाड़ी से स्कूल तक छोड़ा. रास्ते में हुई बातचीत केदौरान शिक्षकों की अनियमितताएं सामने आईं. बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर और जांच के दौरान टीचर्स की अनुपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से प्रधान पाठक और एक शिक्षक कीदो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी कर दिए.
बच्चों ने खोल दी शिक्षकों की पोल
बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सोमवार को जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्राम टेमनी के स्कूल का निरीक्षण करने अपनी कार से जा रहे थे रास्ते में उन्हें दो छोटी-छोटी बच्चियां पैदल स्कूल जाते दिखीं. कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें अंदर बैठाया.कलेक्टर ने पहले तो बच्चों से सामान्य सवाल जवाब किए, इसके बादपूछा किस्कूल में शिक्षक रोज आते हैं या नहीं, तो बच्चो ने बिना किसी डर के उन्हें बताया कि वह पूरे महीने में सिर्फ दो से तीन दिन ही आते हैं. बच्चों का जवाब सुनकर कलेक्टर मिश्रा भी हैरान रह गए. बच्चो से जानकारी प्राप्त होने के बाद उस स्कूल की सम्पूर्ण जानकारी निकाली गयी
यह भी देखिये : – भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने ब्रालेस होकर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने लगायी सोशल मीडिया पे आग (View Pics)
बालाघाट कलेक्टर ने पैदल स्कूल जा रही दो छात्राओं को अपनी गाड़ी में बैठाया छात्राओ से पूछताछ की छात्राओं ने खोली शिक्षकों की पोल
यह भी देखिये : – कॉमेडियन भारती सिंह ने थोड़ी देर पहले एक वीडियो शेयर किया ‘बेबी’ के बारे में फैंस से जाहिर की खुशी
बालाघाट कलेक्टर ने दो शिक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर मिश्रा ने बच्चों से बात करते हुए बाकायदा वीडियो भी बनाया है जिसमें बच्चे साफ कहते दिख रहे है की प्रधान पाठक बहुत कम आते हैं. वहीं जब बच्चो से पूछा किहिंदी अंग्रेजी के टीचर आते नही है तो आपको कौन पढ़ाता है तो बच्चो ने जवाब दिया.. कोई नहीं. बच्चों से पूछताछ के बाद कलेक्टर ने स्कूल पहुंचकर जांच की तो बच्चों की बात सही पाई गई. इस आधार परवहां के प्रभारी प्रधान पाठक डिलेश्वर बाघमारे और प्राथमिक शिक्षक दानसिंह धुर्वे की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं. और सभी को चेतावनी गयी