R15 का तख्तोताज पलट देगा Bajaj Pulsar का स्टाइलिश वेरिएंट, ताबड़तोड़ फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से मचायेगी ग़दर
Bajaj Pulsar N250 Bike: R15 का तख्तोताज पलट देगा Bajaj Pulsar का स्टाइलिश वेरिएंट, ताबड़तोड़ फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से मचायेगी ग़दर .बजाज की पल्सर बाइक भारतीय बाजार में राज करती रही है. युवाओं की पसंद बन चुकी पल्सर में अब एक नए धुरंधर की एंट्री हो चुकी है आइये आपको विस्तार से बताते है Bajaj Pulsar N250 बाइक के बारे में.
Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स
Bajaj Pulsar N250 बाइक के फीचर्स की बात करे तो ये धासू बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स भी नजर आएंगे। Pulsar N250 बाइक में आपको डिजिटल मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल sms अलर्ट जैसे बहुत से नए धांसू फीचर्स भी मिलेंगे।
Bajaj Pulsar N250 इंजन
Bajaj Pulsar Pulsar N250 बाइक के इंजन की बात करे तो ये बाइक में आपको 250cc का मजबूत इंजन भी दिखाई देगा। जो की 24.5ps की पॉवर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। Pulsar N250 बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियर के साथ जोड़ा जायेगा।
Bajaj Pulsar N250 कीमत
Bajaj Pulsar N250 बाइक की रेंज की अगर बात करे तो ये बाइक की रेंज का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ। जल्द ही Pulsar N250 बाइक की रेंज का भी खुलासा हो जायेंगा। उम्मीद की जा रही की ये बाइक की रेंज 1.50 लाख के आस पास से चालू की जाएगी।