Splendor को छोड़ Bajaj CT 125X के दीवाने हुये लोग, दमदार इंजन और झमाझम फीचर्स के साथ देखे कीमत
Splendor को छोड़ Bajaj CT 125X के दीवाने हुये लोग, दमदार इंजन और झमाझम फीचर्स के साथ देखे कीमत। मार्केट में आज कल लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को अधिक पसंद कर रहे है और बजाज मोटर्स अपने शानदार माइलेज देने वाली बाइक के लिए जाने जाती है इसी होड़ में मार्केट में अपना सिक्का जमाने के लिए बजाज मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक को धाकड़ लुक में अपडेट कर मार्केट में पेश किया है जिसे नव जवान लड़के खूब पसदं कर रहे है अगर आप भी दमदार इंजन और धाकड़ लुक के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो ये Bajaj CT 125 X आपके लिए बेहतर विकल्प होगा आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…
Bajaj CT 125X बाइक के ब्रांडेड फीचर्स
Bajaj CT 125X में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिल रहे है जिसमे यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए से इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी दिया गया है।
Bajaj CT 125x बाइक का दमदार इंजन
Bajaj CT 125X में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमे आपको 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम है वही इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
Bajaj CT 125X बाइक की कीमत
Bajaj CT 125X की सस्ती कीमत की बात करे तो इस बाइक को बजाज कंपनी ने 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लांच किया है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से है।