TVS Raider की बत्ती बुझा देंगा Bajaj CT 125X का स्टाइलिश लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट

0
TVS Raider की बत्ती बुझा देंगा Bajaj CT 125X का स्टाइलिश लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट

TVS Raider की बत्ती बुझा देंगा Bajaj CT 125X का स्टाइलिश लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट। भारतीय टू-व्हीलर बाजार में इन दिनों कई शानदार और शानदार बाइक्स देखने को मिल रही हैं, जो कम बजट सेगमेंट में बेहतरीन माइलेज प्रदान कर रही हैं। ऐसे में Bajaj कंपनी की बाइक्स इन दिनों लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं, ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन माइलेज वाली Bajaj CT 125X बाजार में लॉन्च की है। ऐसे में आइये जानते है Bajaj CT 125X बाइक के कीमत और फीचर्स के बारे में –

यह भी पढ़े:-iphone का घमंड तोड़ देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, चकाचक फोटू क्वालिटी और मिलेगी बैटरी भी सॉलिड

Bajaj CT 125X Bike के फीचर्स

Bajaj CT 125X बाइक के फीचर्स की अगर बात करे तो इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिसमें आपको राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन काउल, DRLS स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। , बाइक के फ्रंट में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टैकोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे काफी अट्रेक्टिव फीचर्स भी दिए गया है।

Bajaj CT 125X Bike का इंजन

Bajaj CT 125X बाइक के इंजन की बात करें तो बजाज CT125X में आपको काफी अच्छा इंजन दिया गया है। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है, जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm होगा, जबकि इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट भी मिलेगा।

यह भी पढ़े:-Innova को ध्वस्त कर देगी Maruti की नई 7 सीटर MPV, मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स

Bajaj CT 125X Bike का माइलेज

माइलेज की रानी कहि जाने वाली इस Bajaj CT 125X बाइक के माइलेज की अगर बात करे तो इसमें आपको बहुत ही जबरदस्त माइलेज दिया गया है। जिसमे की कम्पनी ने अपनी इस New Bajaj CT 125 X बाइक एक लीटर में 60 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। जो इसको इस सेगमेंट में सबसे अलग और खास बनाता है।

Bajaj CT 125X Bike की कीमत

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह बाइक अपने दमदार इंजन से TVS Raider, Honda Shine और Hero Glamour को टक्कर दे रही है।TVS Raider की बत्ती बुझा देंगा Bajaj CT 125X का स्टाइलिश लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें