बहु को प्रताडित करने का आरोप,दहेज की लालच में बेरहमी से पीटा, पिलाया जहर,अस्पताल में भर्ती

देवास। दहेज लोभी परिवार ने अपनी बहू को दहेज की मांग करते हुए बेरहमी से पिटा और उसे जहर पिलाने की कोशिश की,पीडि़त अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही विवाहिता को न्याय दिलाने के लिए खाती समाज के लोग बड़ी संख्या में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और दहेज लोभी परिवार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। हालांकि बरोठा थाना पुलिस द्वारा इस मामले में तीन लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार देवास जिले के बरोठा थाना अंतर्गत आने वाले गांव सन्नौड़ में लक्ष्मी पटेल का विवाह 10 वर्ष पहले अश्विन नामक युवक से हुआ था।
विवाह के दो वर्ष बाद से ही पति व ससूराल पक्ष के लोग लक्ष्मी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे। एक बार मायके पक्ष से दहेज के लिए मांगी गई राशि लक्ष्मी के पिता द्वारा दे दी गई उसके बाद पुन: राशि मांगी गई। नहीं देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिछले दिनों महिला लक्ष्मी के साथ जमकर मारपीट की है और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को जान से मारने की नियत से जहर पिला दिया। फिलहाल पीडि़त महिला का इंदौर में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में अब तक पुलिस ने पति, ससुर, जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में सास अब तक गिरफ्तार नहीं हुई है। जिसको लेकर आज समस्त खाती समाज के लोग धरना स्थल पहुंचे थे, वहां से कलेक्टर कार्यालय रैली के रुप में पहुंचे। जहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर सास को जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में चंद्रवंशी खाती समाज के लोग उपस्थित थे।