Yamaha R15 V4 अपने पडोशी को मत बताना ये राज की बात मात्र 21,000 लाये और घर ले जाए R15 V4 जानें कीमत और फिचर्स

0
yamaha yzf r15 right side view1

Yamaha R15 V4 अपने पडोशी को मत बताना ये राज की बात मात्र 21,000 लाये और घर ले जाए R15 V4 जानें कीमत और फिचर्स अगर आप भी Yamaha R15 V4 को लेने की सोच रहे हो होली में तो लेकिन आप फुल डाउन पेमेंट करना नहीं चाहते हो तो आज मैं आपके लिए डाउन पेमेंट प्लान लेकर आया साथी में हम इसके ऑन रोड की कीमत और इसको चलाने पर कितना फ्यूल का खर्चा आएगा और साथ में फीचर्स के बारे में भी बात करेंगे।

Yamaha R15 V4 अपने पडोशी को मत बताना ये राज की बात मात्र 21,000 लाये और घर ले जाए R15 V4 जानें कीमत और फिचर्स

image 99

यह भी पढ़े : – Crime News : MP के सिवनी में 20 साल के लड़के ने हैवानियत की सारी हदे पार कर 5 साल बड़ी नर्स का रास्ता रोक कर जंगल में किया रेप

Yamaha R15 V4 माइलेज

सबसे पहले बात कर लेते हैं स्पेसिफिकेशन के बारे में माइलेज की बात करें तो यह आपको 55.20 किलोमीटर का माइलेज देती है और इंजन इसका 155cc का है इंजन टाइप Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve है,

Yamaha R15 V4 के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

Yamaha R15 V4 माइलेज और पॉवर इसके अंदर एक सिलेंडर लगा हुआ है मैक्सिमम पावर की बात करें तो 10000 आरपीएम पर 18.4PS का पावर जनरेट करता है, मैक्सिमम Torque की बात करें तो 7500 आरपीएम पर 14.2NM का Torque जनरेट करता है,फ्रंट ब्रेक डिस्क है और एयर ब्रेक डिस्क है, फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है, यह आपको पांच कलरों में देखने को मिल जाती है, इसकी स्पीड की बात करें तो 30 से लेकर 70 किलोमीटर की स्पीड 6.4 सेकेंड में पकड़ लेता है, इसका वजन 142 किलो है, 0 से लेकर 100 किलोमीटर तक की रफ्तार मात्र 13 सेकंड में पकड़ लेता है ।

image 100

यह भी पढ़े : – Rang Panchami के दिन कर लें ये चमत्‍कारी उपाय, सारी मनोकामना हो जायेगी पूरी

Yamaha R15 V4 ऑन रोड क़ीमत
अब बात कर लेते हैं इसके ऑन रोड कीमत कि इसका शोरूम की कीमत ₹1,80,900 है आरटीओ चार्ज ₹14472 इंश्योरेंस 11732 रुपए है तो कुल मिलाकर इस की ऑन रोड कीमत दिल्ली के अंदर 2,07,104 रुपए है।

21,000 का डाउन पेमेंट कैसे ले Yamaha R15 V4
अब बात कर लेते हैं इसके डाउन पेमेंट की अगर आप 21,000 तक का डाउन पेमेंट करते हो जोकि इसका सबसे कम डाउन पेमेंट प्लान है तो आपका लोन अमाउंट बचता है

₹1,86,104 अगर बैंक इंटरेस्ट रेट 9.30% के हिसाब से हर महीने आपको ₹5944 भरना पड़ेगा 36 महीनों के लिए और इन 36 महीनों में आपको ऑन रोड कीमत के हिसाब से ₹27880 ज्यादा देना पड़ेगा।

Yamaha R15 V4 हर महीने का पेट्रोल ख़र्च कितना आएगा
अगर हम इसकी पेट्रोल के खर्चे की बात करें तो अगर आप इसे प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलाते हो तो 9 सो ₹2 का महल में खर्चा आता है और अगर इसे प्रतिदिन 40 किलोमीटर चलाते हो तो 1804 का महीने का खर्चा आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें