Anushka Sharma कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड की वादियों में गंगा किनारे तप का आनंद लेते हुए शेयर की फोटो

0
kpppp

Anushka Sharma कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड की वादियों में गंगा किनारे तप का आनंद लेते हुए शेयर की फोटो उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड है. खासतौर से पहाड़ी इलाके इस वक्त बर्फबारी के चलते जन्नत का अहसास दे रहे हैं और इस स्वर्ग के दीदार के लिए इन दिनों अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति विराट कोहली के साथ उत्तराखंड में हैं. फिलहाल ये कपल ऋषिकेश के दयानंद गिरी आश्रम में भी पहुंचा जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब अपने इंस्टाग्राम पर भी अनुष्का ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो गंगा किनारे तप करती हुई नजर आ रही हैं.

Anushka Sharma कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड की वादियों में गंगा किनारे कर रहीं साधना
इतनी कड़ाके की ठंड में भी अनुष्का ऋषिकेश पहुंच तप करती दिख रही हैं वो भी महज एक टीशर्ट में गंगा में पैर डालकर बैठीं एक्ट्रेस इस वक्त आध्यात्म से पूरी तरह जुड़ाव महसूस कर रही हैं

https://www.instagram.com/p/CoFAKhmM3y1/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़े : – Sanjay Dutt नशे में डूबकर Sanjay Dutt ने न की होती ऐसी हरकत, तो अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी होती उनकी दुल्हन

कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से पहले विराट ऋषिकेश के दयामंद गिरी आश्रम पहुंचे हैं जहां उन्होंने संत का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ मां गंगा किनारे तप करके वो सकारात्मक ऊर्जा भी ग्रहण करना चाहते हैं. अनुष्का और विराट बेटी वामिका के साथ पहुंचे हैं. 

anushka in rishikesh

यह भी पढ़े : – Auto Expo 2023 में पेश है नई Maruti Fronx जबरदस्त फीचर्स, और क्लासिक लुक से मार्केट में लगाएगी आग

Anushka Sharma कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड की वादियों में गंगा किनारे तप का आनंद लेते हुए शेयर की फोटो

पिछले कुछ समय से ये कपल धार्मिक और आध्यात्मिक यात्राओं पर नजर आ रहा है. इससे पहले दोनों एक साथ वृंदावन भी पहुंचे थे जहां उन्होंने परमानंद आश्रम में पहुंतकर संत का आशीर्वाद लिया था विराट जहां एक बार फिर से क्रिकेट पर फोकस किए हुए हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं वो आखिरी बार शाहरुख खान के साथ जीरो में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया. वो मां बनीं और अब चकदा एक्सप्रेस से वापसी भी करने जा रही है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा.   

कोहली गंगा आरती में हुए शामिल

image 116

कोहली गंगा आरती में हुए शामिल बता दें कि 11 सितंबर 2015 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करने  तभी से यह आश्रम और अधिक विख्यात हो गया इसके चलते यहां कई दिग्गज आध्यात्म के लिए चले आते हैं. इसी कड़ी में विरुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ यहां आए है आश्रम के जन सम्पर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए. साथ ही गंगा घाट पर संतसंत-पंडितों के साथ गंगा आरती भी कीबताया जा रहा है कि उनके साथ उनके योगा ट्रेनर भी आश्रम में रुके हैं. मंगलवार की सुबह योगाभ्यास और पूजा अर्चना के बाद विरुष्का आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान कर भंडारे का भी आयोजन करवाएंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार वे मंगलवार की शाम को भी आश्रम में रुकेंगे. सूत्रों की मानें तो विरुष्का आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लेने के लिए ऋषियों की आध्यात्मिक नगरी में पहुंचे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें