Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo

0
fe

Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo बॉलीवुड फिल्म के महान खलनायक में से एक माने जाने वाले अमरेशपूरी (Amrish Puri) भले ही आज इस दुनिया में नहीं है इसके बावजूद भी उनकी फिल्में और उनके किरदार को हमेशा याद किया जाता है और आज भी उनकी गैरमौजूदगी में उन्हें खलनायको का बाप कहा जाता है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इस वक्त हम अमरीश पुरी (Amrish Puri) की बेटी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या राय से भी चार कदम आगे हैं.

Namrata Puri : अमरीश पुरी बॉलीवुड के दिग्गज फ़नकारों मे से एक रहे हैं फ़िल्म जगत के मशहूर विलेन भी उनके द्वारा निभाया गया मोगैम्बो का किरदार आज भी याद किया जाता है. विलेन के अलावा कई चरित्र किरदार भी अमरीश पुरी ने निभाए है, आज हम बात करेंगे इस विलेन की खूबसूरत बेटी के बारे में

सोशल मीडिया पर छा चुकी है Amrish Puri की बेटी

अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे कलाकार जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हर जगह अपना परचम लहराया है उनकी बच्चों के लिए अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा.

Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo

बेहद खूबसूरत है नम्रता पुरी: नम्रता पूरी बेहद खूबसूरत और ग्लैमर्स है वो अपनी मनमोहक अदाओं से अपने फैंस का मन मोह लेती हैं। फिल्मों में वो अब तक नजर नही आई है लेकिन नम्रता पूरी सोशल मीडिया पर छाई रहती है और अपनी तस्वीरें शेयर भी करती रहती है।

https://www.instagram.com/p/CRTK30mJEM1/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़े : – Rekha Stories: बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा का नाम इस दिग्गज एक्टर के साथ जुड़ा था नाम सुन पैरों तले खिसकेगी जमीन

डिजायनर है नम्रता पूरी: नम्रता पूरी ने बाकी स्टारकिड्स की तरह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना कैरियर नही बनाया बल्कि अपनी खुद की एक क्लोथिंग ब्रांड बनाई जो कि कपड़े डिजाइन करती हैं। बॉलीवुड में पिछले 4 दशकों से कॉमेडी का सिक्का मजबूत करने वाले कॉमेडी किंग जॉनी लीवर एक बेहतरीन कॉमेडियन, अदाकार होने के साथ साथ एक बेहद भले इंसान भी है. जॉनी लीवर आज जिस मुकाम पर खड़े है उस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

इस वक्त अमरीश पुरी की बेटी जिसका नाम नम्रता पुरी है वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ चुकी है. आपको बता दें कि अमरीश पुरी का एक बेटा भी है जिनका नाम राजीव पुरी है.

Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo

https://www.instagram.com/p/CQk-10JpHeM/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़े : – Nita Ambani Robot: आखिर रोबोट कैसे नीता अम्बानी को देता है हर खुशी मुकेश अम्बानी की कमी को करता है पूरा जानिए

Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo

Amrish Puri की बेटी नम्रता पुरी है बेहद खूबसूरत हॉटनेस देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo अमरीश पुरी (Amrish Puri) भले ही एक्टिंग की दुनिया में महारत हासिल कर चुके थे पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके दोनों बच्चों में से किसी को भी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी भारत में रहती भी नहीं है और विदेश में अपने पति के साथ रहती है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इतना ही नहीं नम्रता एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती हैं और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.

फिल्मों के महान विलेन Amrish Puri की बेटी किसी हसीना से कम नहीं है, तस्वीर देख हिल जाएंगे आप!

आपको बता दें कि बॉलीवुड के महान खलनायक में से एक माने जाने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अपने पूरे करियर के दौरान 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया है. अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी और आज भी लोग उन्हें बेहद ही याद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें