Amit Shah In Gwalior: सिंधिया राजघराने के इस शाही पैलेस में डेढ़ घंटे रुकेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 400 कमरे और 3500 किला का झूमर!

0
th 37

Amit Shah In Gwalior: गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर ग्वालियर आ रहे हैं। यहां वह विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। दौरे के कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह सिंधिया राजघराने के राजघराने जय विलास पैलेस भी पहुंचेंगे. वह यहां करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे और साथ ही शाही भोज में भी शामिल होंगे। Amit Shah In Gwalior

मराठा गैलरी का होगा उद्घाटन
देश के गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट विस्तार कार्यक्रम का भूमिपूजन करेंगे. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर के मेला मैदान में जनसभा का भी आयोजन किया गया है. बैठक के बाद शाह सिंधिया राजपरिवार के शाही महल पहुंचेंगे, जहां शाह भोज में शामिल होने के साथ ही मराठा गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे. आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। Amit Shah In Gwalior

इन घरों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंच रहे हैं. शाह की सुरक्षा को देखते हुए ग्वालियर के 67 घरों की पहचान की गई है। पुलिस कर्मी इन उच्च गृहों के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं। इन घरों को वॉच टावर का नाम दिया गया है। Amit Shah In Gwalior

यह भी पढ़िए- स्वच्छता में इंदौर ने मारा सिक्सर,शहरो की सूची में इंदौर नंबर वन शहर, MP बना सबसे साफ राज्य

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पहले भोपाल और फिर ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर में हुई घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। कार्यक्रम के चलते भिंड रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है. इधर एसपीजी की टीम ने शनिवार शाम से ही अपने सुरक्षा घेरे में सभास्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। इधर, आयोजन को लेकर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. अमित शाह रात आठ बजे तक ग्वालियर में रहेंगे। Amit Shah In Gwalior

गैलरी बताएगी वीर  गाथाओं  की कहानी
सिंधिया राजघराने की मराठा दीर्घा में छरुपति शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, लोकमाता अहिल्या बाई, सिंधिया वंश सहित कई मराठा वीरों की गाथा से संबंधित चित्र 400 कमरों और 3500 किलोग्राम के झाड़ से सुसज्जित हैं। इन पोर्टलों पर हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में जानकारी दी गई है। अमित शाह द्वारा इसके शुभारंभ के बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। Amit Shah In Gwalior

th 38 1

गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर ग्वालियर आ रहे हैं।

यह भी पढ़िए- गेम खेलना महंगा, ऑनलाइन जुए में इंजीनियर का 40 लाख का नुकसान, मौत को गले लगा लिया

माइकल फिलोसे द्वारा निर्मित
उल्लेखनीय है कि यह सिंधिया राजपरिवार के करीब 40 एकड़ में ही फैला हुआ है। इस महल का निर्माण 1874 में मराठा राजा श्रीमंत जयजी राव सिंधिया ने करवाया था। महल का जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय भाग आम जनता के लिए वर्ष 1964 में खोला गया था। इस महल का निर्माण सर माइकल फिलोज ने करवाया था। उस समय महल के निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अब बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब चार हजार करोड़ रुपए है। केवल चालीस कमरों को संग्रहालयों में परिवर्तित किया गया था। चला गया। इन कमरों में सिंधिया शाही परिवार की प्राचीन वस्तुएं रखी गई हैं। लग्जरी कारों, हथियारों, शाही गाड़ियों के अलावा और भी सामान हैं। जयविलास पैलेस के दरबार हॉल में 3500 किलो के दो झूमर लगे हैं। संग्रहालय में एक चांदी की रेल है, जिसकी पटरियां खाने की मेज पर टिकी हुई हैं। इस हॉल में इटली, फ्रांस और चीन समेत अन्य देशों की कलाकृतियां मौजूद हैं। Amit Shah In Gwalior

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें