प्रशासन की कार्रवाई – पेट्रोल पंप में लगी थी आग ,बताया लापरवाही का कारण , कलेक्टर ने निरस्त किया “लाइसेंस”

0
INDORE PETROL PUMP 16515000163x2 1

प्रशासन की कार्रवाई – पेट्रोल पंप में लगी थी आग ,बताया लापरवाही का कारण , कलेक्टर ने निरस्त किया “लाइसेंस”

इंदौर के जीपीओ चौराहा स्थित लक्ष्मी पैट्रोल पंप के लाइसेंस को इंदौर जिला कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच सौंपी थी। जांच में लापरवाही पाने के बाद एसडीएम ने पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया था, अब कलेक्टर ने पेट्रोल पंप के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

दरअसल, घटना 2 मई की है। इंदौर के जीपीओ चौराहे पर स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर उस वक्त अचानक आग लग गई, जब पेट्रोल का टैंकर खाली किया जा रहा था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद हरकत में आये पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भांपते हुए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। आगजनी से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। आग लगने के बाद से पेट्रोल पम्प को सील कर दिया गया था और पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम को जांच करने के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें