Activa की मुश्किलें बढ़ा देंगा Yamaha का धांसू स्कूटर, 70km माइलेज के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत
यामाहा की रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड स्कूटर ने देश में धूम मचा दी है. अप्रैल 2024 में ही इस स्कूटर की करीब 14,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. यामाहा की टॉप 3 बिकने वाली गाड़ियों में इस महीने रे जेड आर स्कूटर, फज़ बाइक और एमटी 15 बाइक शामिल रहीं.
यह भी पढ़े :- iPhone की धज्जियां मचा देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन 200MP फोटू क्वालिटी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जर, देखे कीमत
Table of Contents
दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज
यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड में आपको 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर का वजन 99 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है. इस स्कूटर की सबसे खास बात है इसकी शानदार माइलेज. यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड एक लीटर में 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इतना शानदार माइलेज ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का एक बड़ा कारण है.
यह भी पढ़े :- ऑटोसेक्टर सेगमेंट में तहलका मचा देंगी Yamaha की धाकड़ बाइक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी अपडेटेड
स्मार्ट फीचर्स से लैस
यामाहा रे जेड आर 125 फी हाइब्रिड में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैलोजन हेडलाइट मिलती है. वहीं, स्कूटर के डिस्क वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें आप कॉल, एसएमएस और ईमेल अलर्ट जैसी चीज़ें देख सकते हैं. स्कूटर में आगे की तरफ एक ब्राइट एलईडी हेडलाइट भी दी गई है. स्कूटर में वाई-कनेक्ट ऐप की कनेक्टिविटी भी मिलती है.
कीमत
अगर इस स्कूटर की कीमतों की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसके ड्रम वेरिएंट में आपको मैटेलिक ब्लैक, सियान ब्लू और मैट रेड कलर मिलते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,030 रुपये है. वहीं डिस्क वेरिएंट सियान ब्लू, मैट रेड और मैटेलिक ब्लैक कलरों में उपलब्ध है जिसकी कीमत 91-95 हजार रुपये एक्स-शोरूम