Activa की बोलती बंद कर देंगा Suzuki access 125 का किलर लुक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ देखे कीमत

0
Activa की बोलती बंद कर देंगा Suzuki access 125 का किलर लुक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ देखे कीमत

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी हमेशा नए-नए प्रयोग करती रहती है. इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में सुजुकी एक्सेस 125 का नया मॉडल लॉन्च किया है. यह स्कूटर चार वेरिएंट और 15 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. इनमें से एक खास राइड कनेक्ट वेरिएंट भी है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़े :- Oneplus का सत्यानाश कर देंगा Vivo का रापचिक स्मार्टफोन झन्नाट फोटू क्वालिटी और 120W fast charger जाने कीमत

स्टाइलिश लुक और प्रीमियम रंग

नए Suzuki access 125 में आपको प्रीमियम क्वालिटी के रंग देखने को मिलेंगे. यह स्कूटर पहले से ही पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे कलर और मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे जैसे रंग विकल्पों में उपलब्ध है. आइए अब इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़े :- Punch की मुस्किले बढ़ा देंगी Renault की दमदार SUV लक्ज़री लुक में सॉलिड इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स

दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस

हालांकि कंपनी ने नए Suzuki access 125 के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह ही 124 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है. जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को भारत में सबसे पहले साल 2007 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसे पिछले मार्च में अपडेट किया गया था. स्कूटर को लॉन्च हुए कुल 16 साल हो चुके हैं और इस दौरान इसने शानदार बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि परफॉर्मेंस के मामले में सुजुकी एक्सेस 125 का मार्केट में कोई匹 नहीं है.

आकर्षक कीमत

चलिए अब आज के आर्टिकल में हम आपको जापानी निर्माता कंपनी सुजुकी के इस बेहतरीन स्कूटर की कीमत के बारे में भी बता देते हैं. यह शानदार स्कूटर शुरुआती ₹ 77,600 एक्स-शोरूम कीमत में मार्केट में उपलब्ध है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो वो आपको ₹ 87,200 की एक्स-शोरूम कीमत में मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें