Electric Scooter : मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Scooter : मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कई नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं, बजाज, टीवीएस और एथर के हो सकते हैं. इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये होने की संभावना है
Upcoming Affordable Electric Scooters: बाजार में कई नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं, बजाज, टीवीएस और एथर के हो सकते हैं. इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये होने की संभावना है. आने वाले मॉडल में इनके प्रीमियम वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ा छोटा पावरट्रेन होगा. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को टैप करने के लिए कंपनियां मास-मार्केट प्रोडक्ट भी पेश कर सकती है. चलिए, इनके आने वाले कुछ किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताता हैं.
Bajaj Electric Scooter बजाज का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Scooter : मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज ऑटो ने पांच स्कूटरों को लॉन्च करने की योजना बनाई है ताकि वह 2024-25 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का लगभग 15% हिस्सा हासिल कर सके. आने वाले सभी नए स्कूटर मौजूदा मॉडल से नीचे (किफायती) होंगे. बजाज का पहला किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम H107) अगले वित्तीय वर्ष में प्रोडक्शन फेज में एंट्री ले सकता है. शुरुआत में कंपनी प्रति माह 2,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा
यह भी पढ़े : – ढाई साल तक सेक्सुअल एब्यूज का शिकार होती रहीं बॉलीवुड की ये हसीना बोलीं- उन्होंने मेरी स्कर्ट में ….
TVS upcoming Electric Scooter
Electric Scooter : मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS मोटर कंपनी iQube का किफायती वर्जन लाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन 2024 के पहले महीने में शुरू होने की उम्मीद है. मॉडल की मासिक उत्पादन दर 25,000 यूनिट रह सकती है. अभी मौजूदा iQube की औसत मासिक बिक्री 9,000 है.
यह भी पढ़े : – Kiara-Sidharth शादी की खबरों के बीच बॉलीवुड का ये जोड़ा रचाने जा रहे शादी , गोवा में होगी ग्रेंड वेडिंग
Upcoming Electric Scooter एथर का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम 450U) 2024 में लॉन्च हो सकता है. यह एथर 450X का लोअर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट हो सकता है. दोपहिया निर्माता का लक्ष्य प्रति माह 30,000 से 33,000 यूनिट का निर्माण करना है.