Thar को इन 7 मामलो में पछाड़ा जिम्नी ने Jimny, को इसीलिए मिल रही दना दन बुकिंग!

0
Mahindra Thar vs Maruti Suzuki Jimny

Maruti JimnyThar को इन 7 मामलो में पछाड़ा जिम्नी ने Jimny, को इसीलिए मिल रही दना दन बुकिंग

मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को भारत में पेश कर दिया है, जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा जिम्नी को जोरदार बुकिंग मिल रही है ऐसा कंपनी दावा कर रही है 5000 बुकिंग मिल चुकी है ऐसा कंपनी का दावा है

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Maruti Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को भारत में पेश कर दिया है, जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा जिम्नी को जोरदार बुकिंग मिल रही है ऐसा कंपनी दावा कर रही है 5000 बुकिंग मिल चुकी है ऐसा कंपनी का दावा है बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि आखिर मारुति सुजुकी जिम्नी में थार के मुकाबले क्या ज्यादा ऑफर किया जाता है. चलिए, इससे जुड़ी 7 बातें आपको बताते हैं

यह भी देखिये : – Alia के घर किलकारियां गूंजने के बाद Deepika सुनाएंगी गुड न्यूज? प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसे हैं एक्ट्रेस के ख्याल

Thar को इन 7 मामलो में पछाड़ा जिम्नी ने Jimny, को इसीलिए मिल रही दना दन बुकिंग!

1. Rear Door

5-डोर जिम्नी में पीछे की सीटों के लिए अलग से दरवाजे हैं, जिससे रियर सीट पर जाना और बाहर आना आसान हो जाता है जबकि थार 3-डोर वर्जन में आती है और पीछे की सीटों पर जाने के लिए आगे वाले पैसेंजर डोर से ही जाना पड़ता है, जो मुश्किल काम है.

2. Boot Space

इसका व्हीलबेस मौजूदा महिंद्रा थार के मुकाबले बड़ा है, जिससे इसमें पीछे की सीटों पर ज्यादा लेगरूम और ज्यादा बूट स्पेस ऑफर करने में मदद मिली है. रियर सीटों का इस्तेमाल करने पर जिम्नी में 208 लीटर लगेज स्पेस मिलता है, जो थार की तुलना में काफी अधिक है.

3. Rear Window

हार्डटॉप वाली 3-डोर महिंद्रा एसयूवी में रियर विंडो पैनल फिक्स है. आप विंडो को खोल या बंद नहीं कर पाते हैं. वहीं, 5-डोर जिम्नी में रियर विंडो को खोला या बंद किया जा सकता है. इन्हें इलेक्ट्रिकली भी ऑपरेट किया जा सकता है, जो पीछे के यात्रियों के लिए अच्छा है.

यह भी देखिये : – Urvashi Ruatela से ज्यादा हॉट हैं उनकी मां Meera Singh हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत, फैशन सेंस में देती हैं बेटी को टक्कर

4. 6 Air Bags

मारुति ने जिम्नी में छह एयरबैग ऑफर किए हैं. इसके साथ ही, कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. वहीं, थार के किसी भी वेरिएंट में दो से ज्यादा एयरबैग नहीं मिलते हैं. हालांकि, थार को GNCAP ने 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

5. Washer and Autonatic LED Projector had Lamp

जिम्नी का फ्रंट फेसिया थार की तरह प्रभावशाली तो नहीं है लेकिन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ छोटे डीआरएल की काफी बेहतर उपयोगिता है. हेडलैम्प के साथ वाशर भी मिलते हैं, जो ऑफ-रोडिंग में ज्यादा काम आते हैं. थार में सिर्फ हैलोजन हेडलैम्प्स हैं, जो ऑटोमेटिक नहीं हैं.

6. Big Screen

नई 5-डोर जिम्नी में मारुति का नया 9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जबकि महिंद्रा थार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है. थार की स्क्रीन के मुकाबले जिम्नी की स्क्रीन थोड़ी ज्यादा प्रीमियम लगती है.

7. Auto climet control

मारुति जिम्नी में ऑटो एसी मिल जाता है, इसमें क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल पर डिजिटल रीडआउट मिलते हैं. महिंद्रा थार में सिर्फ मैनुअल एसी मिलता है. यह काफी छोटा अंतर है लेकिन है जरूर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें