Sanjay Dutt: संजय दत्त ने खोली अपने राज की तिजोरी , मर जाना चाहते थे जब पता चली यह बात

0
Feature Image 31

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने खोली अपने राज की तिजोरी , मर जाना चाहते थे जब पता चली यह बात संजय दत्त ने पिछले साल केजीएफ 2 में विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड में लंबे अर्से से उन्हें उनकी पर्सनैलिटी के लायक रोल नहीं मिले और अब उनकी उम्र भी 63 की हो गई है. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने जीवट से कैंसर जैसी बीमारी को हराया है

Sanjay Dutt Career: संजय दत्त ने खोली अपने राज की तिजोरी , मर जाना चाहते थे जब पता चली यह बात पिछला साल भले ही बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा मगर कन्नड़ ब्लॉकबस्टर केजीएफ 2 ने संजय दत्त के करियर में नई जान फूंक दी. उनके काम को खूब सराहा गया. वह अब साउथ की फिल्मों में दिलचस्पी ले रहे हैं और वहां उन्हें अच्छे रोल भी मिल रहे हैं. वह 63 साल के हो चुके हैं और दो-ढाई साल पहले कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर विजेता की तरह सामने आए हैं. अब इस मुद्दे पर संजय दत्त ने राज खोला है कि जैसे ही उनके सामने यह बात आई थी कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर हो गया है, उनके मन में मर जाने का खयाल आया था. उन्होंने कहा कि मैं कीमोथैरेपी नहीं कराना चाहता था.

Untitled design 17 scaled 2

यह भी देखिये : – Bollywood News: Avneet Kaur के बोल्ड डांस ने ठण्ड में बढ़ाया पारा , देखें वायरल वीडियो

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने खोली अपने राज की तिजोरी , मर जाना चाहते थे जब पता चली यह बात ईटाइम्स से बातचीत में संजय दत्त ने बताया कि शमशेरा की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत शारीरिक पीड़ा झेली. जब उन्हें 2020 में कैंसर का पता चला. उन्होंने बताया कि केजीएफ 2 की शूटिंग के दौरान उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे पीठ में दर्द रहा करता था और मैं हॉट वाटर बॉटल और पेनकिलर्स का ट्रीटमेंट ले रहा था. लेकिन एक दिन आया कि जब मैं सांस ही नहीं ले पा रहा था. उस वक्त मेरी पत्नी, मेरा परिवार और मेरी बहनें कोई मेरे साथ नहीं था. मेरी जांच-पड़ताल के बाद अचानक एक व्यक्ति मेरे पास आया उसने कहा, ‘तुम्हें कैंसर हो गया है.’ संजय दत्त ने कहा कि जिस तरह से मेरे सामने यह खबर आई, मैं हड़बड़ा गया.

1394261 sanjay

यह भी देखिये : – Bollywood News: सिर्फ टॉप पहनकर आई ये हसीना, कार से उतरे ऐसे टॉप निचे कर बचायी लाज

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने खोली अपने राज की तिजोरी , मर जाना चाहते थे जब पता चली यह बात परिवार में कैंसर की हिस्ट्री
उन्होंने कहा कि मुझे याद आया कि मेरी मां नर्गिस दत्त और पहली पत्नी रिचा की मृत्यु भी कैंसर से हुई थी. मुझे लगा की कीमोथैरेपी लेने से मर जाना बेहतर है. संजय दत्त ने बताया, ‘मेरी पत्नी दुबई में थी. मेरी बहन प्रिया मेरे पास सबसे पहले आई. मेरे परिवार में कैंसर की हिस्ट्री थी और मैं तमाम चीजें देख चुका था. इसलिए मेरी प्रतिक्रिया यही थी कि मुझे मर जाना चाहिए. मैं अपना इलाज कराने के बजाय मर जाना ही चाहता था.’ संजय की पत्नी मान्यता दत्त खबर मिलते ही दुबई से आईं और इलाज के पूरे मुश्किल दौर में पति के साथ रही. संजय दत्त ने पूरे साहस के साथ कैंसर के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और जीती. इस दौरान वह केजीएफ 2 का काम भी करते रहे. फिल्म की रिलीज पहले मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर बताया था कि कैसे मुश्किल दौर से गुजरते हुए भी संजय दत्त ने केजीएफ 2 की शूटिंग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें