Mahindra Scorpio N Price in india: स्कॉर्पिओ एन हो गई महंगी, कंपनी ने इतने लाख बढ़ाई कीमत,सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव
Mahindra Scorpio N Price in india: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को पिछले साल 27 जून को 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये बढ़ गई है.
Mahindra Scorpio N Price in india: स्कॉर्पिओ एन हो गई महंगी, कंपनी ने इतने लाख बढ़ाई कीमत,सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव महिंद्रा ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस तरह लॉन्च के छह महीने के भीतर यह SUV महंगी हो गई. महिंद्रा ने वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को पिछले साल 27 जून को 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये बढ़ गई है. आपको बता दें कि यह देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार है.
यह भी देखिये : – Bajaj Platina: माइलेज की रानी Bajaj Platina 125cc आ रही है स्पोर्टी लुक और ABS सिस्टम के साथ हौंडा शाइन को देगी मात
Mahindra Scorpio N Price in india: स्कॉर्पिओ एन हो गई महंगी, कंपनी ने इतने लाख बढ़ाई कीमत,सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव महंगी हुई Scorpio N
Mahindra Scorpio N Price in india: स्कॉर्पिओ एन हो गई महंगी, कंपनी ने इतने लाख बढ़ाई कीमत,सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव स्कॉर्पियो-एन मॉडल के लगभग सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने ₹15,000 से ₹1 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी की. सबसे बड़ी बढ़ोतरी Z8 4WD वेरिएंट (7 सीटर और मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ की गई है. यह वर्जन पहले 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आया था, अब 1.01 लाख रुपये बढ़ गया है और इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. सात सीटों और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप-एंड वैरिएंट Z8 L 4WD को सबसे कम बढ़ोतरी मिली है और यह ₹24.05 लाख (एक्स-शोरूम) पर मिलेगा.
स्कॉर्पियो-एन बेस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा रही है. इन वेरिएंट में बढ़ोतरी ₹65,000 और ₹75,000 के बीच है. टॉप-एंड वैरिएंट में कम बढ़ोतरी हुई है.
यह भी देखिये : – Auto Expo 2023: Mahindra Thar को जोरदार टक्कर देने आयी तूफानी लुक में Maruti Jimny 5 Door क्या होंगे फीचर्स जानिये
इंजन और पावर
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 200PS और 380 एनएम टॉर्क वाले mStallion पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसमें mHawk डीजल इंजन भी मिलता है जो 175 PS और 400 Nm देने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ड्यूटी सिक्स-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ ऑटो गियरबॉक्स विकल्पों द्वारा की जाती है