Auto Expo 2023: Mahindra Thar को जोरदार टक्कर देने आयी तूफानी लुक में Maruti Jimny 5 Door क्या होंगे फीचर्स जानिये

0
5 door maruti suzuki jimny to arrive in 2023 1653707370

Auto Expo 2023 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मारुति जिम्नी को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door

मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो कि रिफंडेबल है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door :

Auto Expo 2023: Mahindra Thar को जोरदार टक्कर देने आयी तूफानी लुक में Maruti Jimny 5 Door क्या होंगे फीचर्स जानिये मारुति सुजुकी ने आखिरकार Jimny 5-Door एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया है. यह कंपनी की ग्लोबल मार्केट में मौजूद 3 डोर जिम्नी का ही एक्सटेंडेड वर्जन है. इसमें 1.5 लीटर का K15B इंजन दिया गया है. कंपनी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में स्थित अपने प्लांट में करेगी और यहीं से भारत व विदेशों में बेची जाएगी. कंपनी ने आज से ही नई Jimny के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की संभावना है. इसका मुकाबला महिंद्रा थार के साथ होगा. 

maruti suzuki jimny right front three quarter0

यह भी देखिये : – नए वेरिएंट में मारुती सुजुकी आल्टो 800 आ गयी है मार्केट में धूम मचाने कम बजट ज्यादा माइलेज शानदार फीचर्स के साथ जानिए क्या होगी खासियत

Maruti Jimny 5 Door: लुक और डिजाइन
यह मारुति की पहली कार है, जो 4X4 के साथ आती है. इसमें 5 लोगों के लिए बैठने की जगह मिलती है. डायमेंशन की बात करें तो इसमें 3,985mm की लंबाई, 1,645mm की चौड़ाई और 1,720mm की ऊंचाई मिलती है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का है. जिम्नी का अप्रोच एंगल 36 डिग्री, रैंप ब्रेक-ओवर एंगल 24 डिग्री और डिपार्चर एंगल 50 डिग्री है. मारुति सुजुकी इसे 7 कलर ऑप्शन में लाई है, जिनमें से पांच मोनोटोन और 2 डुअल टोन शेड होंगे.

96929506 1

यह भी देखिये : – Xiaomi के टक्कर में Nokia ने अपना जबरदस्त मोबाइल लान्च किया 108MP के DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ इतनी कम कीमत देख होंगे हैरान

Maruti Jimny 5 Door :केबिन और इंटीरियर
5 डोर जिम्नी का केबिन काफी हद तक थ्री-डोर वर्जन जैसा है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay जैसे कनेक्टिविटी के साथ 9.0-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है. इसमें रिमोट ऑप्शन भी मिलते हैं जो वाहन की लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट दिखाते हैं. जिम्नी में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (एलएसडी), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस भी मिलता है. 

in img01

Maruti Jimny 5 Door :इंजन और पावर 
Maruti Suzuki Jimny में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यही इंजन Ertiga, XL6, और Brezza में मिलता है. माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ यह इंजन 104.8 PS की पावर और 134.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मिल सकता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें