सर्दियों में उंगलियों में आ जाती है सूजन जाने सूजन से छुटकारा पाने का राम बान इलाज
Winter Health Tips :सर्दियों में उंगलियों में आ जाती है सूजन जाने सूजन से छुटकारा पाने का राम बान इलाज सर्दियों में हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन आना आम है, लेकिन अगर इसकी ठीक से देखभाल न की जाए तो परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं कि उंगलियों की सूजन ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए.
उंगलियों में सूजन सर्दियों के दिनों में कई लोगों की उंगलियां लाल हो जाती हैं. ठंड की वजह से हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन भी आ जाती है. सूजन और लालपन की वजह से उंगलियों में दर्द और खुजली की परेशानी होने लगती है. हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन के चलते काम कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं कि उंगलियों में सूजन के पीछे क्या वजह होती है और इस परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है.
सर्दियों में उंगलियों में सूजन की वजह
सूजन की वजह ब्लड फ्लो में परेशानी होती है. अगर शरीर के अंगो तक ठीक से ब्लड सप्लाई न हो तो सूजन की परेशानी हो सकती है. दरअसल सर्दियों के दिनों में लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जिसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और सूजन की परेशानी होने लगती है. ठंड में चलना-फिरना कम हो जाता है, ये भी सूजन की वजह बनता है.
सर्दियों में उंगलियों में सूजन दूर करने के तरीके
यह भी देखिये : – जोशीमठ : (Joshimath Sinking) जोशीमठ आपदा के चलते चारधाम यात्रा बदरीनाथ धाम यात्रा पर संकट होटल धसने कि कगार पर सेना ने खाली किया बैरक
सूजन की दिक्कत से बचने के लिए रोज सुबह थोड़ी फिजीकल एक्टिविटीज करना चाहिए. सर्द मौसम में वॉक या योग जैसी चीजें कर सकते हैं. सुबह-शाम क्रिकेट या भागदौड़ वाला कोई गेम खेल सकते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा.
सर्दियों में धूप में बैठें
सर्दियों में उंगलियों में आ जाती है सूजन जाने सूजन से छुटकारा पाने का राम बान इलाज ज्यादा ठंड में सूजन की परेशानी बढ़ सकती है, ऐसे में धूप में बैठने से आराम मिलेगा. हाथ-पैरों को आग में तापने से भी सूजन में राहत मिलेगी. उंगलियों में सरसों का तेल लगाकर सिकाई करें, सूजन से छुटकारा मिल जाएगा.
सर्दियों में ठंडी चीजों से रहें दूर
यह भी पढ़िए : – Mahindra Scorpio-N के इस वेरिएंट ने मार्केट में मचाई धूम कीमत बस 13.49 लाख रुपये जिसकी बहुत डिमांड देखी जा रही है
सर्दियों में उंगलियों में आ जाती है सूजन जाने सूजन से छुटकारा पाने का राम बान इलाज ठंडी जमीन और ठंडा पानी सूजन की परेशानी को बढ़ा सकते हैं. अगर इससे बचना चाहते हैं तो ठंडे पानी की बजाय गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें. हाथ-पैरों को हमेशा मॉइस्चराइज रखें और मोजे (ढीले) पहनकर रखें, ताकि ठंड दूर रहे.
सर्दियों में ठंडे के बाद गर्म
ठंड के बाद तुरंत गर्मी में जाना जैसे- गीले हाथों को आग में सेंकना जैसे कामों को करने से बचना चाहिए. इससे सूजन बढ़ सकती है
सर्दियों में खुजली की परेशानी
सूजन की वजह से पैरों में तेज खुजली की परेशानी हो सकती है. अगर ऐसा है तो पैरों को खुजाने से बचें, इससे घाव हो सकते हैं. खुजली की परेशानी बनी रहे तो डॉक्टर की सलाह लें