जोशीमठ : (Joshimath Sinking) जोशीमठ आपदा के चलते चारधाम यात्रा बदरीनाथ धाम यात्रा पर संकट होटल धसने कि कगार पर सेना ने खाली किया बैरक

0
Badrinath Sacred Yatra

जोशीमठ : (Joshimath Sinking) जोशीमठ आपदा के चलते चारधाम यात्रा बदरीनाथ धाम यात्रा पर संकट होटल धसने कि कगार पर सेना ने खाली किया बैरक जोशीमठ में होटल अपने बगल वाले होटल पर झुक गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग को भी खतरा मंडराने लगा है.हालांकि, त्वरित कार्यवाई करते हुए इसे खाली करा दिया गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग तो कमजोर होगी ही, लेकिन इसके पीछे की जो आबादी है, वो भी खतरे में है. अगर ये होटल गिरता है तो अपने साथ पीछे ये जो रिहायश है, उसमे रहने वाले लोगों को चपेट में ले लेगा.

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath Sinking) में आई आपदा के बाद अब बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के मुख्य पड़ाव में संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 2023 की चार धाम यात्रा को लेकर भी लोगों के मन में संशय बना हुआ है. दरअसल, दरारों की वजह से चारधाम मार्ग प्रभावित हो गया है. आलम यह कि अब जोशीमठ स्थित सेना के ब्रिगेड हैडक्वाटर में कुछ बैरक में दरारें आ गई हैं और एहतियातन तौर पर सेना ने बैरक को खाली कर दिया है. ऐसे में भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. अपने लॉजेस्टक के साथ सेना पूरी तरह से तैयार बैठी है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सेना को मदद के लिए अभी नहीं बुलाया है

यह भी देखिये : – मनीष पांडे टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ अर्शिता शेट्टी किंग कोहली की अनुष्का शर्मा को देती टक्कर

जोशीमठ : (Joshimath Sinking) जोशीमठ आपदा के चलते चारधाम यात्रा बदरीनाथ धाम यात्रा पर संकट होटल धसने कि कगार पर सेना ने खाली किया बैरक

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का धार्मिक के साथ-साथ आर्थिक रूप में सबसे बड़ा महत्व है. इसी यात्रा से गढ़वाल क्षेत्र की आर्थिकी का पहिया भी घूमता है और बड़ा राजस्व राज्य सरकार को मिलता है. जोशीमठ संकट ने बद्री विशाल के द्वार पर संकट की स्थिति पैदा कर दी है, जिस से इस बार की यात्रा को लेकर लोगों के मन में चिंता बन गई है.

चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में संत समाज और तीर्थ पुरोहित यात्रा के भविष्य को लेकर चिंतित है और सरकार से मांग कर रहा है कि जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाए, जिससे 2023 की यात्रा सुचारू हो सके.

बद्रीनाथ यात्रा कब शुरू होती है
चार धाम यात्रा का आगाज बसंत पंचमी के दिन राजमहल से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकलने के बाद शुरू हो जाता है. ऐसे में व्यवस्थाओं के लिये सरकार के पास काफी कम समय रह गया है, जिस पर यात्री श्रद्धालु और संत समाज निगाहें बना कर बैठा है

यह भी देखिये : – महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV ने बनाया रिकॉर्ड, जीरो डिग्री से कम तापमान में खूब चली XUV400

जोशीमठ में होटल अपने बगल वाले होटल पर झुक गया होटल गिरने की कगार पर
वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार, जोशीमठ में होटल अपने बगल वाले होटल पर झुक गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग को भी खतरा मंडराने लगा है.हालांकि, त्वरित कार्यवाई करते हुए इसे खाली करा दिया गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग तो कमजोर होगी ही, लेकिन इसके पीछे की जो आबादी है, वो भी खतरे में है. अगर ये होटल गिरता है तो अपने साथ पीछे ये जो रिहायश है, उसमे रहने वाले लोगों को चपेट में आ जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें