( MOBILE HACK) क्या आपके फ़ोन में भी डाटा ऑन करते से आते है ऐड तो हो जाईये सावधान

0
smartphone 1

( MOBILE HACK) क्या आपके फ़ोन में भी डाटा ऑन करते से आते है ऐड तो हो जाईये सावधान

facebook ads

( MOBILE HACK) क्या आपके फ़ोन में भी डाटा ऑन करते से आते है ऐड तो हो जाईये सावधान आजकल स्मार्ट डिवाइस के चलते किसी को भी ट्रैक कर पाना आसान हो गया है. कई बार हमें यह फिक्र होती है कि कहीं कोई हमें ट्रैक तो नहीं कर रहा. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि कोई आपको ट्रैक कर रहा है या नहीं.

( MOBILE HACK) कैसे पता करे आपका मोबाइल हैक तो नहीं है जानिए पूरी खबर

istockphoto 1177114049 170667a

आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए अगर आपके फोन में किसी ने स्पाई सॉफ्टवेयर डाला है तो वो हमेशा फोन के बैकग्राउंड में एक्टिव रहेगा. इससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. अगर आपके फोन के साथ ऐसा होता है तो यह आपके लिए एक हिंट हो सकता है कि कोई आपको ट्रैक कर रहा है

यह भी देखिये : – अजय देवगन के भजीते अमन देवगन (Aaman Devgan) की किस्मत चमकाएंगे अभिषेक कपूर, बॉलीवुड में करेंगे धांसू एंट्री

( MOBILE HACK) फ़ोन कॉल में अजीब-सी आवाज आना

अगर कभी फोन पर किसी से बात करते समय बीच में कोई अजीब-सी आवाज आती है तो इससे भी आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में हो सकता है कि कोई आपकी फोन कॉल की जासूसी कर रहा है और आपकी कॉल उसके द्वारा सुनी जा रही है

( MOBILE HACK) क्या आपके फोन का डेटा ऐसे अचानक से खत्म हो रहा है

smartphone

इस तरह के जासूसी स्पाई सॉफ्टवेयर मोबाइल डेटा का भी काफी इस्तेमाल करते हैं. आपको लगातार ट्रैक करने के लिए इन सॉफ्टवेयर में मोबाइल डेटा खर्च होता रहता है. अगर आपके फोन का डेटा ऐसे अचानक से खत्म हो रहा है तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि कोई आपकी निगरानी कर रहा है

यह भी देखिये : – ब्रिटेन में स्पीलप्लाट्ज नाम का एक गांव है इस गांव में कपड़े पहनने पर है पाबंदी, न्यूड रहकर जिंदगी बिताते हैं लोग

( MOBILE HACK) मोबाइल फोन में कुछ ऐप बिना काम की परमिशन मांगते हैं

ऐसे में किसी भी ऐप को परमिशन देने से पहले यह जरूर चेक करें कि उस ऐप को इनकी वास्तव में जरूरत है या नहीं. कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी परमिशन देते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिएऊपर दिए गए पॉइंट्स में से किसी को लेकर अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस जैसे स्मार्टवॉच आदि के आपको संदेह हो तो तुरंत फोन की हिडेन ऐप्स को चेक करें. अपने फोन की सेटिंग्स के ऐप मैनेजमेंट में आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा आप समय-समय पर बिना ऐप्स से बिना काम की परमिशन को हटा भी सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें