BHOPAL : के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग

0
new project 2022 04 26t104228415 1650950029

BHOPAL : के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग राजधानी भोपाल के अन्नानगर स्थित एक झुग्गी में रखे सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते झुग्गी पूरी तरह से जल गई। पास की कुछ झुग्गियों में भी आग फैल गई। आग बढ़ने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने जलता सिलेंडर नाले में फेंका। इससे आग काबू हो पाई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की सभी झुग्गियां पूरी तरह चपेट में आ जाती। मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे।

यह भी देखिये : –Bihar News: लेह में शहीद एनएसजी कमांडो दीपक कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर कर लाया गया श्रद्धांजलि में हजारों लोगों की भीड़ जुटी

BHOPAL : आग बढ़ने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने जलता सिलेंडर नाले में फेंका।

BHOPAL : के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग जिस झुग्गी में आग लगी, उसके आसपास बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं। ऐसे में भीषण आग लगने का डर था, लेकिन समय पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली। मंत्री सारंग ने बताया, गनीमत थी कि झुग्गी में कोई नहीं था। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। सामान जरूर जल गया है। सर्वे कराएंगे और उचित मुआवजा देंगे। मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी आग बुझाने में मदद की। इससे भी आग बढ़ नहीं पाई।

new project 2022 04 26t104200792 1650949998

यह भी देखिये : – Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई

अन्नानगर में लगी आग के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कहीं।

BHOPAL : के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग 20 फीट तक ऊपर उठ गईं लपटें
BHOPAL के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग जिस झुग्गी में आग लगी, उसमें कोई नहीं था। इससे परिवार बच गया, लेकिन झुग्गी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गी में आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें 20 फीट तक ऊपर उठ गईं।

BHOPAL : के अन्नानगर में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग आधे घंटे में पाया काबू
आग सुबह करीब 11.45 बजे लगी। इसके बाद गोविंदपुरा, पुल बोगदा आदि जगहों से दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें