कड़कती ठंड में ये बाल्टी करेगी झटपट पानी गरम, कीमत गीज़र से काफी कम,कड़कती ठंड में अब रोज नहाएंगे लोग!

0
Instant Bucket Water Heater

कड़कती ठंड में ये बाल्टी करेगी झटपट पानी गरम, कीमत गीज़र से काफी कम,कड़कती ठंड में अब रोज नहाएंगे लोग!

अभी भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में सभी लोगों पानी से संबंधित कामों के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है. गीजर इस मौके पर काम आता है. लोग इस मौसम में गीजर की तलाश करते हैं. लेकिन, गीजर को खरीदना सभी के लिए संभव नहीं होता है. क्योंकि, ये महंगा आता है. ऐसे में हम आपको यहां इसके एक सस्ते विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं.

bucket water heater : फ्लिपकार्ट एक बकेट यानी बाल्टी की बिक्री की जा रही है, जोकि गीजर का विकल्प हो सकता है और इसकी कीमत भी कम है. इससे बिजली का बिल भी काम आएगा. ऐसा दावा कंपनी का है.

Abirami 20 L Instant Water Geyser Instant Bucket Water Heater SHOCKPROOF Power saving Low Electricity Bill Green 3
Bucket water heater

दरअसल हम बात कर रहे हैं Abirami 20 L Instant Water Geyser की. इसे फ्लिपकार्ट से अभी डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये की जगह 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े – Hot Video Of Mouni Roy: मौनी ने किया बेहद बोल्ड ड्रेस में डांस कातिलाना मूव्स से लोगो की उड़ा दी रातों की नींद, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें!

कड़कती ठंड में ये बाल्टी करेगी झटपट पानी गरम, कीमत गीज़र से काफी कम,कड़कती ठंड में अब रोज नहाएंगे लोग!

bath habit in india 4 6475480 m

कंपनी इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस पर 10 दिन के लिए रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है. ये मल्टीपर्पज वाटर हीटर 20 लीटर कैपेसिटी वाला है.

abirami instant bucket water heater green sale online combatore 1000x1000 1

ये गीजर की तरह की बाल्टी कुछ मिनटों में ही पानी को गर्म कर देती है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रोडक्ट का उपयोग नहाने, पीने, किचन के लिए और भी अन्य तरह के कामों के लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़े – टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से ब्रेकअप के बाद से दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने अतरंगी अंदाज से लाइमलाइट बटोरती नजर आ रही हैं

ये एक पोर्टेबल प्रोडक्ट है, जोकि शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ आता है. ऐसे में इसे ट्रैवलिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है. साथ ही बकेट में पानी लेने के लिए नल भी लगा हुआ मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें